PVR Inox Shares: मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कर्नाटक सरकार ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसके तहत मूवी टिकट का अधिकतम दाम फिक्स किया गया है। कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक राज्य में किसी मूवी के एक टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 हो सकती है। राज्य सरकार का यह प्रस्ताव मंगलवार को सामने आया और यह मल्टीप्लेक्स सहित सभी सिनेमाघरों पर लागू होगा। इसमें सभी भाषा की मूवीज शामिल होंगी और इसी ₹200 में मनोरंजन कर (एंटरटेनमेंट टैक्स) भी शामिल होगा। अभी इसके शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 15 जुलाई को बीएसई पर यह 0.99% की बढ़त के साथ ₹989.95 पर बंद हुआ था।