PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर 2022 तिमाही में इसका रेवेन्यू भी बढ़ा है और नेट लॉस में भी गिरावट आई है। हालांकि इसका खर्च बढ़ा है। नतीजे का ऐलान होने के अगले दिन इसके शेयरों में खरीदारी बढ़ी है और करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1714.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और आगे भी तेजी का रूझान रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 2100 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी अपसाइड है।
फ्लॉप मूवीज और डिस्काउंट ने बिगाड़ी सेहत
चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में पीवीआर का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए लॉस 2.2 करोड़ रुपये था। बॉलीवुड मूवीज के बुरे प्रदर्शन और हॉलीवुड मूवीज की सीमित रिलीज ने पीवीआर को निगेटिव इफेक्ट किया। हालांकि क्षेत्रीय सिनेमा से इसे सपोर्ट मिला।
ATP (एवरेज टिकट प्राइस) और SPH (स्पेंडिंग पर हेड ऑन फूड एंड बेवरेजेज) में नेशनल सिनेमा डे पर डिस्काउंट के चलते तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में गिरावट रही और अगर यह डिस्काउंट न होता तो वित्त वर्ष 2020 के हिसाब से ग्रोथ हेल्दी रहता।
टारगेट प्राइस में कटौती लेकिन रेटिंग बरकरार
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अब पीवीआर अपने कॉस्ट स्ट्रक्चर को बदल रही है। अब इसके रेंटल और एंप्लाई कॉस्ट में वैरिएबल पोर्शन्स हैं जिससे कमजोर तिमाही में मार्जिन में गिरावट को संभालने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आईनॉक्स के साथ विलय ट्रैक पर है और तीन महीने में ही इसका नतीजा दिखने लगेगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक सितंबर 2022 में खराब नतीजे ट्रांजिटरी हैं यानी कि यह स्थिति बनी नहीं रहने वाली है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने लोअर अकुपेंसी और कमजोर ऐड रेवेन्यू के चलते वित्त वर्ष 2023 के ईपीएस में 29 फीसदी की कटौती की है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 2300 रुपये से 2100 रुपये कर दिया है लेकिन इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।