Credit Cards

PVR Share Price: नतीजे के अगले दिन डेढ़ फीसदी उछले भाव, अब आगे कैसी हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स

PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
बॉलीवुड मूवीज के बुरे प्रदर्शन और हॉलीवुड मूवीज की सीमित रिलीज ने पीवीआर को निगेटिव इफेक्ट किया। हालांकि क्षेत्रीय सिनेमा से इसे सपोर्ट मिला।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर 2022 तिमाही में इसका रेवेन्यू भी बढ़ा है और नेट लॉस में भी गिरावट आई है। हालांकि इसका खर्च बढ़ा है। नतीजे का ऐलान होने के अगले दिन इसके शेयरों में खरीदारी बढ़ी है और करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1714.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।

    PVR को सितंबर तिमाही में 71 करोड़ रुपये का लॉस, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और आगे भी तेजी का रूझान रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 2100 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी अपसाइड है।


    दस महीने में ही आईपीओ निवेशकों की 139% बढ़ी पूंजी, इस डिफेंस स्टॉक ने भरी झोली

    फ्लॉप मूवीज और डिस्काउंट ने बिगाड़ी सेहत

    चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में पीवीआर का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए लॉस 2.2 करोड़ रुपये था। बॉलीवुड मूवीज के बुरे प्रदर्शन और हॉलीवुड मूवीज की सीमित रिलीज ने पीवीआर को निगेटिव इफेक्ट किया। हालांकि क्षेत्रीय सिनेमा से इसे सपोर्ट मिला।

    ATP (एवरेज टिकट प्राइस) और SPH (स्पेंडिंग पर हेड ऑन फूड एंड बेवरेजेज) में नेशनल सिनेमा डे पर डिस्काउंट के चलते तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में गिरावट रही और अगर यह डिस्काउंट न होता तो वित्त वर्ष 2020 के हिसाब से ग्रोथ हेल्दी रहता।

    फ्लाईट के लिए मुंबई एयरपोर्ट की बजाय जाना पड़ेगा नवी मुंबई, Adani Group का ये है पूरा प्लान

    टारगेट प्राइस में कटौती लेकिन रेटिंग बरकरार

    ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अब पीवीआर अपने कॉस्ट स्ट्रक्चर को बदल रही है। अब इसके रेंटल और एंप्लाई कॉस्ट में वैरिएबल पोर्शन्स हैं जिससे कमजोर तिमाही में मार्जिन में गिरावट को संभालने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आईनॉक्स के साथ विलय ट्रैक पर है और तीन महीने में ही इसका नतीजा दिखने लगेगा।

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक सितंबर 2022 में खराब नतीजे ट्रांजिटरी हैं यानी कि यह स्थिति बनी नहीं रहने वाली है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने लोअर अकुपेंसी और कमजोर ऐड रेवेन्यू के चलते वित्त वर्ष 2023 के ईपीएस में 29 फीसदी की कटौती की है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 2300 रुपये से 2100 रुपये कर दिया है लेकिन इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।