Q4 Earnings 2025: इस हफ्ते महज तीन दिन ही स्टॉक मार्केट खुला है। इसमें से सोमवार यानी आज बाबा साहेब आंबेडकर जयंती के मौके पर इक्विटी मार्केट बंद है तो शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे है। हालांकि महज तीन दिन मार्केट खुलने के बावजूद मार्केट में हलचल काफी रहने वाली है क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। यहां 15 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच किन अहम कंपनियों के नतीजे पेश होने वाले हैं, उनकी एक झलक दी जा रही है। ये नतीजे ऐसे समय में आने वाले हैं, जब अमेरिकी टैरिफ के चलते भारत समेत दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल मची है।
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) 15 अप्रैल को पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 के नतीजे जारी करेगी। इससे पहले दिसंबर तिमाही में सरकारी कंपनी इरेडा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26.8 फीसदी उछलकर 425.4 करोड रुपये और रेवेन्यू 35 फीसदी से अधिक उछलकर 1,698.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनी जीएम ब्रूअरीज भी 15 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। दिसंबर 2024 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 166 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि इस दौरान शुद्ध मुनाफा 4.3 फीसदी गिरकरल 22 करोड़ रुपये पर आ गया था। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ रुपये और मार्जिन 18 फीसदी से बढ़कर 16 फीसदी पर पहुंच गया।
ICICI Bank, ICICI Lombard General Insurance और ICICI Prudential Life Insurance (15 अप्रैल और 19 अप्रैल)
आईसीआईसीआई बैंक की दो इंश्योरेंस कंपनियां आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस 15 अप्रैल को मार्च 2025 तिमाही के नतीजे पेश करेंगे। इसके अलावा आईसीआईसीआई ग्रुप में से इसका बैंक यानी कि आईसीआईसीआई बैंक 19 अप्रैल को कारोबारी नतीजे जारी करेगा।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो मार्च तिमाही के नतीजे 16 अप्रैल को जारी करेगी। इससे पहले दिसंबर तिमाही आईटी कंपनी के लिए काफी सुस्त रही थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी को $2,62.91 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था जोकि उम्मीद के मुताबिक था। विप्रो ने मार्च तिमाही के लिए $260.2-$265.5 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का अनुमान लगाया है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के कारोबारी नतीजे 17 अप्रैल को आएंगे। दिसंबर 2024 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना 7.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 11.4 उछलकर 6,806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को भी 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया।
टाटा एलेक्सी मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे 17 अप्रैल को जारी करेगा। इससे पहले दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.3 फीसदी गिरकर 199 करोड़ रुपये पर आ गया था।
HDFC AMC, HDFC Life Insurance और HDFC Bank (17 अप्रैल, 19 अप्रैल)
प्राइवेट सेक्टर में देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक 19 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगा। दिसंबर तिमाही में इसकी नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 30,653 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 2 फीसदी उछलकर 16,736 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंरनी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कारोबारी नतीजे 17 अप्रैल को जारी होंगे।
प्राइवेट सेक्टर का बैंक यस बैंक मार्च 2025 तिमाही के नतीजे 19 अप्रैल को जारी करेगा। दिसंबर 2024 तिमाही की बात करें तो बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 165 फीसदी उछलकर 612.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।