QS world rankings 2021 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस साल ज्यादातर भारतीय संस्थानों की Quacquarelli Symonds (QS) विश्व रैंकिंग में गिरावट आई है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Rankings-WUR) सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ इमिनेंस (IoE) योजना के तहत कम से कम 10 इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है। इस साल जिन संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट आई है उसमें आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur), आईआईटी मद्रास (IIT Madras), दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi), हैदराबाद सेंट्रस यूनिवर्सिटी (Hyderabad Central University) जैसे संस्थान शामिल हैं।
हालांकि इस साल टॉप 1000 में केवल 21 भारतीय संस्थानों को ही जगह मिली है। जबकि पिछले साल 25 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया था। भारतीय संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) QS वर्ल्ड रैंकिंग 2021 लिस्ट में पहला है। QS रैंकिंग 2021 में दुनियाभर में इसे 172वां स्थान मिला है। पिछले साल (QS World University Ranking 2020) यह 152वें स्थान पर था। यानी 20 रैंक गिरावट आई है।
IIT Bombay के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑप साइंस (IISc), बंगलुरू को इस साल QS वर्ल्ड रैंकिंग में 185वां स्थान मिला है। पिछले साल 184 रैंक मिली थी। यानी एक रैंक की गिरावट आई है।
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) इस साल 193वें पायदान पर है। इसमें 11 रैंक की गिरावट आई है। इस बीच आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) इस साल 281 से फिसलकर 314वें स्थान पर पहुंच गया है।
BITS Pilani, जिसे साल 2018 में IoE के तौर पर चुना गया था, इस साल रैंकिंग में भी भाग लिया था, लेकिन टॉप 100 यूनिवर्सिटी में अपनी जगह नहीं बना सका। यहां तक कि पिछले 3 सालों के लिए इसे 801-1000 ब्रैकेट में शामिल किया गया था। VIT, जिसे 2019 में IoE के तौर पर चुना गया था। साल 2019 और 2020 में 801-1,00 ब्रैकेट में शामिल होने के बावजूद इस साल में रैंकिंग में अपनी जगह नहीं सुरक्षित कर पाया।
शिव नादर यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University). जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard) और कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Kalinga Institute of Technology) जिन्हें साल 2019 में IoEs के रूप में मान्यता दी गई थी, पिछले 4 सालों से रैंकिंग में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन रैंक में जगह नहीं बना पाए।
इस साल 21 यूनिवर्सिटी में से 14 संस्थानों को अपनी रैंक में गिरावट देखने को मिली है। जबकि केवल 4 संस्थान ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (OP Jindal University), आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati), सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) और आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) ने अपनी स्थिति में सुधार किया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
