Credit Cards

Quant Mutual Fund ने इस अनजान कंपनी में खरीदी करोड़ों की हिस्सेदारी, एक झटके में 18% बढ़ गया शेयर

ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया (Heubach Colorants India) एक छोटी सी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1,178 करोड़ रुपये है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और यह डाई और पिगमेंट सेगमेंट में काम करती है। इस कंपनी के शेयर कोई भी एनालिस्ट या ब्रोकरेज फर्म कवर नहीं करता है। हालांकि इसके बावजूद क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने एक बल्क डील के जरिए इस कंपनी में 0.51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में ह्यूबैक कलरेंट्स के शेयरों में 38.3% की तेजी आई है

ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया (Heubach Colorants India) एक छोटी सी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1,178 करोड़ रुपये है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और यह डाई और पिगमेंट सेगमेंट में काम करती है। इस कंपनी के शेयर कोई भी एनालिस्ट या ब्रोकरेज फर्म कवर नहीं करता है। हालांकि इसके बावजूद क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने एक बल्क डील के जरिए इस कंपनी में 0.51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। क्वांट म्यूचुअल फंड के हिस्सेदारी खरीदते ही कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई और शुक्रवार 21 जून को यह करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 508 रुपये के भाव पर बंद हुए।

क्वांट म्यूचुअल फंड ने इससे एक दिन पहले कंपनी के लगभग 1.20 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों को 453.57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा गया।

ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया, एक ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त कंपनी है, जो डाई और पिगमेंट्स बनाती है। कंपनी कोटिंग्स, प्लास्टिक, इंक्स और कॉस्मेटिक्स सहित विभिन्न इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करती है। इसकी राइवल कंपनियों में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, आरती इंडस्ट्रीज और विनती ऑर्गेनिक्स शामिल हैं।


मार्केट पार्टिसिपेंट्स का मानना ​​है कि यह निवेश ह्यूबैक की मजबूत ग्रोथ क्षमताओं में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिगुल के सीईओ अतुल पारख ने कहा, "कलरेंट्स इंडस्ट्री में काफी कॉम्पिटीशन है। इसके बावजूद ह्यूबैक कलरेंट्स न केवल अपने अनोखे प्रोडक्ट्स के दम पर बाजार में अपनी जगह बनाई है। बल्कि वह अपनी राइवल कंपनियों के सामने मजबूत वैल्यूएशन के साथ भी खड़ा है। यह कंपनी के लीडरशिप और वित्तीय स्थिरता को बताता है।"

इस कंपनी का पुराना नाम क्लेरिएंट केमिकल्स था। हालांकि अक्टूबर 2022 में इसने अपना नाम बदलकर ह्यूबैक कलरेंट्स कर दिया, जब जब क्लेरिएंट ने अपने पिगमेंट बिजनेस को ह्यूबैक ग्रुप और एसके कैपिटल पार्टनर्स के कंसोर्टियम को बेच दिया। पिछले एक साल में ह्यूबैक कलरेंट्स के शेयरों में 38.3 प्रतिशत की तेजी आई है।

कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 3.8 फीसदी बढ़कर 771.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 799.4करोड़ रुपये था। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन 1.5 फीसदी बढ़कर 10.27 फीसदी रहा।

यह भी पढ़ें- Bikaji Foods Share Price: भुजिया कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, अभी और कितनी तेजी की है गुंजाइश?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।