R Systems International: डिजिटल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी आर सिस्टम्स इंटरनेशनल ने नोविगो सॉल्यूशंस (Novigo Solutions) के अधिग्रहण के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। नोविगो सॉल्यूशंस लो-कोड/नो-कोड (LCNC) डेवलपमेंट और इंटेलिजेंट-ऑटोमेशन सर्विसेज की स्पेशलिस्ट है। आर सिस्टम्स के इस खुलासे पर आज इसके शेयर रॉकेट बन गए और आज इंट्रा-डे में यह 17% से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.65% की बढ़त के साथ ₹447.80 के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 17.25% उछलकर ₹496.95 पर पहुंच गया था।
नोविगो सॉल्यूशंस के साथ हुए एग्रीमेंट के मुताबिक आर सिस्टम्स इंटरनेशनल एकमुश्त ₹400 करोड़ नकद में देगी। इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक आने वाले समय के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के हिसाब से अतिरिक्त स्टॉक्स भी यह देगी। कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से पहले साल से ही प्रति शेयर आय (EPS) में बढ़ोतरी होगी। आर सिस्टम्स का कहना है कि इस अधिग्रहण से एक सिंगल प्लेटफॉर्म के तहत एआई एजेंट्स के एंटरप्राइज-स्केल बेड़े की इंजीनियरिंग, डिप्लॉयमेंट और मैनेजमेंट की सर्विसेज वाली ₹2,060 करोड़ के रेवेन्यू और ₹380 करोड़ के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के साथ एक वैश्विक डिजिटल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी तैयार होगी। नोविगो सॉल्यूशंस के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले तीन साल में इसका रेवेन्यू सालाना 44% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ा है तो इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 25% है। आर सिस्टम्स के खुलासे के मुताबिक इसका फ्री कैश फ्लो भी हेल्दी है।
अधिग्रहण के बाद आर सिस्टम्स का ऑप्टिमाएआई सुईट (OptimaAI Suite) नोविगो को यूआईपाथ डायमंड-टियर ऑटोमेशन प्रैक्टिस और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिल जाएगा। इस अधिग्रहण से आर सिस्टम्स को मिडिल ईस्ट यानी खाड़ी देशों में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बेंगलुरु में भी इसकी डिलीवरी उपस्थिति बढ़ेगी और साथ ही मंगलौर जैसे टियर-2 शहरों में भी यह मजबूत होगी। एग्रीमेंट के मुताबिक नोविगो की मैनेजमेंट टीम साथ बनी रहेगी और ग्रोथ को बढ़ावा देगी। यह अधिग्रहण अगले कुछ हफ्तों में पूरा होने वाला है।
एक साल में कैसी रही R Systems के शेयरों की चाल?
आर सिस्टम्स के शेयर पिछले साल 17 अक्टूबर 2024 को ₹557.80 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 50.90% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹273.90 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले एक एनालिस्ट ने इसे खरीदारी रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹₹484 पर फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।