Radhakishan Damani ने पिछले कुछ सालों में जितने पैसे बनाए हैं, उतना बहुत कम लोगों ने बनाया होगा। पिछले पांच साल में दमानी की वेल्थ 280 फीसदी बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसकी बदौलत वह इंडिया के टॉप फाइव अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Radhakishan Damani ने पिछले कुछ सालों में जितने पैसे बनाए हैं, उतना बहुत कम लोगों ने बनाया होगा। पिछले पांच साल में दमानी की वेल्थ 280 फीसदी बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसकी बदौलत वह इंडिया के टॉप फाइव अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक दमानी इंडिया में पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। यह लिस्ट बुधवार को जारी की गई। 67 साल के दमानी की कुल संपत्ति 1.75 लाख करोड़ रुयये हो गई है। इससे वह गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसे इंडिया के सबसे अमीर लोगों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : BEL और एलआईसी हाउसिंग पर JEFFERIES हैं बुलिश, जानें विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने क्या दिया टारगेट प्राइस
पिछले पांच साल में दमानी की संपत्ति 280 फीसदी यानी 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। आईआईएफएल हुरुन लिस्ट के मुताबिक, दमानी ने रोजाना 57 करोड़ रुपये कमाए हैं। पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 13 फीसदी बढ़ी है।
दमानी ने करियर की शुरुआत स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग से शुरू की थी। बाद में वह इनवेस्टर बन गए। वह Avenue Supermarts के प्रमोटर हैं। इस कंपनी की डीमार्ट नाम से देशभर में रिटेल चेन है। यह कम प्राइस पर कंज्यूमर गुड्स बेचती है। कंपनी के 200 से ज्यादा डीमार्ट स्टोर हैं।
दमानी ने स्टॉक मार्केट में अपने इनवेस्टमेंट से करोड़ी की दौलत कमाई। उसके बाद वह आंत्रप्रेन्योर बन गए। 2002 में उन्होंने DMart की शुरुआत की। दमानी इंडियन स्टॉक मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनाझुनवाला के करीबी दोस्त थे। उन्हें झुनझुनवाला का मार्गदर्शक भी माना जाता था। पिछले महीने झुनझुनवाला का देहांत हो गया।
एवेन्यू सुपरमार्केट के प्रमोटर की वेल्थ में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी का बड़ा हाथ है। उनकी अच्छी हिस्सेदारी VSt Industries और India Cements जैसी कंपनियों में भी है। इसके अलावा उन्होंने Trent, United Breweries, 3M India, Blu Dart Express और Metopolis Healthcare में भी निवेश किया है।
22 सितंबर (गुरुवार) को Avenue Supermarts का शेयर 0.73 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 4,340 रुपये पर था। पिछले कुछ महीनों में इस शेयर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछले छह महीने में यह सिर्फ 7 फीसदी चढ़ा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।