RVNL Share Price: मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट पर 2% टूटे शेयर, डिविडेंड का तोहफा भी नहीं थाम पाया फिसलन

RVNL Q4 Result: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के लिए मार्च तिमाही कुछ खास नहीं रही। इसका मुनाफा भी कम हुआ और रेवेन्यू में भी गिरावट आई। इसके चलते आज रेल विकास निगम के शेयरों में आज हलचल दिख सकती है। शेयरों पर डिविडेंड के ऐलान का भी असर दिख सकता है। चेक करें रेलवे कंपनी के रिजल्ट की खास बातें और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

अपडेटेड May 22, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
RVNL Q4 Result: रेल विकास निगम को मार्च 2025 में कंसालिडेटेड लेवल पर 459.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 4.03 फीसदी कम रहा।

RVNL Q4 Result: रेल मंत्रालय की कंस्ट्क्शन इकाई रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी और रेवेन्यू भी 4 फीसदी से अधिक गिर गया। इसके चलते शेयर भी आज मार्केट खुलते ही करीब दो फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर काफी कमजोर स्थिति में हैं। आज बीएसई पर 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 404.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.57 फीसदी फिसलकर 401.50 रुपये तक आ गया था।

शेयरों की इस गिरावट को डिविडेंड का ऐलान भी नहीं थाम पाया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.72 रुपये यानी 17.20 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं है।

RVNL Q4 Result: खास बातें


रेल विकास निगम को मार्च 2025 में कंसालिडेटेड लेवल पर 459.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 4.03 फीसदी कम रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 4.28 फीसदी फिसलकर 6,426.88 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.2 फीसदी गिरकर 432.78 करोड़ रुपये पर आ गया और मार्जिन भी 6.8 फीसदी से फिसलकर 6.7 फीसदी रह गया।

शेयरों की कैसी है स्थिति?

आरवीएनएल के शेयर पिछले साल 15 जुलाई 2024 को 647.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से नौ महीने में यह 54.37 फीसदी टूटकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 295.25 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 39.58 फीसदी रिकवर तो हुए लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 36.31 फीसदी डाउनसाइड है। इसके 19 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 11 अप्रैल 2019 को लिस्ट हुए थे।

Leela Hotels IPO: 26 मई को खुलेगा लग्जरी होटल 'द लीला' का इश्यू, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 22, 2025 10:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।