Dividend Stocks: सरकारी रेल कंपनी दे रही डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी RVNL ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया है। जानिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट के साथ पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
RVNL के शेयर 14 अगस्त को 0.63% की गिरावट के साथ 324.20 रुपये पर बंद हुए।

Dividend Stocks: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मिलेगा। यह फाइनल डिविडेंड प्रति शेयर 1.72 रुपये (17.20%) का होगा। यह सिफारिश आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 1.72 रुपये (17.20 प्रतिशत) का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। यह फैसला AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।"

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख


RVNL ने डिविडेंड के लिए 21 अगस्त, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। 22वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त, 2025 को गुरुवार को आयोजित होगी। फाइनल डिविडेंड AGM में घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

RVNL के जून तिमाही के नतीजे

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहे। शुद्ध मुनाफा 134 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 40% कम हुआ। कंपनी का रेवेन्यू 3,908 करोड़ रुपये पर आया, जिसमें 4.1% की गिरावट दर्ज हुई। EBITDA 52 करोड़ रुपये रह गया, जो सालाना 71% कम था, और EBITDA मार्जिन भी 4.5% से घटकर 1.4% रह गया।

शेयर प्राइस और मार्केट वैल्यू

RVNL के शेयर 14 अगस्त को 324.20 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद 326.25 रुपये से 0.63% कम है। शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद थे। BSE वेबसाइट के अनुसार, पिछले चार तिमाहियों में इस कंपनी का PE 50 से अधिक रहा है। रेल विकास निगम BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट वैल्यूएशन 67,596.35 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : China Linked Stocks: भारत और चीन के रिश्तों में नरमी! किन कंपनियों को मिल सकता है तगड़ा फायदा?

RVNL का बिजनेस क्या है?

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) भारतीय रेलवे की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह नए रेलवे लाइन निर्माण, विद्युतीकरण, पुल और स्टेशन अपग्रेडेशन सहित विभिन्न सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को डिजाइन और पूरा करती है। यह कंपनी रेलवे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिककरण के जरिए देश में कनेक्टिविटी सुधारने और ट्रांसपोर्टेशन क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 17, 2025 8:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।