RVNL Shares: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹179 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

RVNL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 178.64 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह नया ऑर्डर इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) से मिला है। यह ऑर्डर सिग्नलिंग और टेलीकॉम कार्यों से जुड़ा हुआ है

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
RVNL Shares: पिछले एक साल में इसका शेयर 42 फीसदी गिर चुका है

RVNL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 178.64 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह नया ऑर्डर इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) से मिला है। यह ऑर्डर सिग्नलिंग और टेलीकॉम कार्यों से जुड़ा हुआ है। इस ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में बने रह सकते हैं।

RVNL ने बताया कि इस ऑर्डर के तहत टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेटब्रिज (EIMWB) मैटेरियल्स की सप्लाई, सिग्नलिंग, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। इसके तहत 10 नए स्टेशनों पर डिस्ट्रिब्यूटेड/सेंट्रलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। इन स्टेशनों में सुराकछार, ब्लॉक केबिन, कटघोरा रोड, भिंगरा, पुतुवा, मटिन, सेनदुरगढ़, पुटीपाखाना, ढंगावन और भादी शामिल हैं।

इसके अलावा, भिंगरा और पेंड्रा रोड के बीच निर्धारित सेक्शनों में 6 नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (IBS) सिस्टम लगाए जाएंगे। प्रोजेक्ट में नए सेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हेडक्वार्टर और ट्रैक साइड ट्रेन कंट्रोल कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स, नया टेलीफोन एक्सचेंज और पहले से तय स्थानों पर EIMWB की स्थापना भी शामिल है।


कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन यार्ड के मौजूदा पैनल इंटरलॉकिंग और SECL सिलो साइडिंग यार्ड के ईस्ट केबिन में मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदलाव और संशोधन भी किए जाएंगे।

यह प्रोजेक्ट सामान्य अनुबंध शर्तों के तहत 11 महीने में पूरा किया जाएगा, जिसमें मानसून अवधि भी शामिल है। ₹178.64 करोड़ की इस परियोजना की राशि में ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, टैक्स और ड्यूटी की राशि भी शामिल हैं। RVNL ने कहा कि यह कार्य कंपनी के सामान्य कारोबार का हिस्सा है।

एक साल में 42% टूटा शेयर

इस बीच, RVNL के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 324.20 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो पिछले कारोबार से 2.05 रुपये या 0.63% नीचे था। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15.05 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर 42 फीसदी गिर चुका है।

यह भी पढ़ें- Stocks To BUY: ये 5 शेयर दे सकते हैं 56% तक रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 14, 2025 5:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।