RailTel Shares: मुनाफा और रेवेन्यू पहुंचा कई तिमाहियों के हाई पर, शेयरों में आई 13% की तगड़ी तेजी

RailTel Shares: मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर आज रॉकेट बन गए। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में रेलटेल का रेवेन्ययू और नेट प्रॉफिट, दोनों ही कई तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए। इसने शेयरों की चमक बेतहाशा बढ़ा दी। चेक करें नतीजे की खास बातें

अपडेटेड May 02, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
RailTel Shares: मार्च तिमाही में रेलवे पीएसयू रेलटेल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 57% बढ़कर ₹1,308 करोड़ पर पहुंच गया।

RailTel Shares: रेलटेल के शेयरों में खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि इंट्रा-डे में यह 13 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया। इसके शेयरों में यह तेजी इस बात पर आई कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट कई तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके चलते इक्विटी मार्केट का कारोबार शुरू होने के बाद निवेशक धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे और भाव ऊपर चढ़ते गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फटाफट फायदा भी उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.60 फीसदी की बढ़त के साथ 315.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.52 फीसदी उछलकर 336.30 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

RailTel के तिमाही नतीजे की खास बातें

मार्च तिमाही में रेलवे पीएसयू रेलटेल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 57% बढ़कर ₹1,308 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 54% उछलकर ₹179.63 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 14% से सिकुड़कर 13.7% पर आ गया। मार्जिन में गिरावट खर्चों में 86% के उछाल के चलते आई। नेट प्रॉफिट की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में यह 46% उछलकर ₹113.45 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं प्रोजेक्ट वर्क सर्विसेज वर्टिकल का रेवेन्यू इस दौरान करीब दोगुना उछलकर ₹949.53 करोड़ और टेलीकॉम सर्विसेज रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹358.75 करोड़ पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

रेलटेल के शेयर पिछले साल 12 जुलाई 2024 को 618.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब 8 महीने में यह 57 फीसदी से अधिक फिसलकर 3 मार्च 2025 को 265.30 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 19 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 49 फीसदी डाउनसाइड है।

PNB Housing Shares: इस ब्लॉक डील से चहके निवेशक, 7% से अधिक उछल गए शेयर

FII vs DII: पहली बार, विदेशी निवेशकों से अधिक हुई घरेलू संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग, मार्केट पर क्या होगा असर?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।