RailTel Share Price: पब्लिक सेक्टर की रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने ₹90.08 करोड़ का अहम ऑर्डर हासिल किया है। सरकारी कंपनी को यह ऑर्डर इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से मिला है। इसके तहत रेलटेल चेन्नई स्थित एमटीसी लिमिटेड, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सिस्टम का डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव करेगी।
ERP सिस्टम एक तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म होता है, जो किसी कंपनी के सभी बड़े विभागों जैसे फाइनेंस, मानव संसाधन, संचालन और खरीद जैसी गतिविधियों को एक साथ जोड़ता है। इससे कंपनियों को अपने रोजमर्रा के कामकाज को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलती है।
रेलटेल का यह प्रोजेक्ट 18 अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने साफ किया है कि इस सौदे में उसके प्रमोटरों और ऑर्डर देने वाली संस्था के बीच कोई संबंध नहीं है, यानी यह रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। रेलटेल को यह प्रोजेक्ट एक घरेलू संस्था से मिला है।
इससे पहले मार्च 2025 में RailTel को एक बड़ा ऑर्डर मिला था। कंपनी को वह ऑर्डर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से मिला था, जिसकी वैल्यू ₹25.15 करोड़ थी।
रेलटेल के शेयर शुक्रवार (26 अप्रैल) को लगभग 5% की गिरावट के साथ बंद हुए। कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 25.69% की गिरावट दर्ज की गई है। रेलटेल का 52वीक का हाई ₹617.80 और लो-लेवल ₹265.50 है। इसका मार्केट कैप ₹9.68 हजार करोड़ है।
रेलटेल का बिजनेस क्या है?
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसका मुख्य मकसद है देशभर में एक मज़बूत ब्रॉडबैंड और वीपीएन नेटवर्क बनाना, जिससे भारतीय रेलवे के ट्रेन संचालन और सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाया जा सके। रेलटेल भारत सरकार का एक "नवरत्न" दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है।
फिलहाल, रेलटेल का नेटवर्क पूरे देश के करीब 6,000 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरता है और यह सभी बड़े व्यापारिक और औद्योगिक केंद्रों को जोड़ता है। कंपनी टेलीकॉम, डेटा सर्विस और मल्टीमीडिया नेटवर्किंग जैसी सेवाओं में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।