Credit Cards

Railway PSU Stocks को रास नहीं आया बजट, दो दिन में 5 कंपनियों का मार्केट कैप 40000 करोड़ रुपये घटा

Railway PSU Stocks: IRFC के शेयर सोमवार को करीब 3% की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि बजट घोषणाओं के बाद शनिवार को इनमें 5% से अधिक की गिरावट आई थी। पिछले दो महीनों में शेयर के मार्केट कैप में ₹20000 करोड़ से अधिक की गिरावट आई है

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
Railway PSU Stocks: बजट के बाद रेलवे स्टॉक्स में जमकर बिकवाली हो रही है।

Railway PSU Stocks: बजट के बाद रेलवे स्टॉक्स में जमकर बिकवाली हो रही है। पिछले दो कारोबारी दिनों में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON), राइट्स लिमिटेड और RailTel के शेयर 15 फीसदी तक टूट गए। बिकवाली के चलते इन कंपनियों का मार्केट कैप ₹40000 करोड़ घट गया है।

अलग-अलग कंपनियों का मार्केट कैप कितना घटा

IRFC के शेयर सोमवार को करीब 3% की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि बजट घोषणाओं के बाद शनिवार को इनमें 5% से अधिक की गिरावट आई थी। पिछले दो महीनों में शेयर के मार्केट कैप में ₹20000 करोड़ से अधिक की गिरावट आई है।


RVNL के शेयरों ने अपने पियर्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन जारी रखा और सोमवार को 6.1% गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर के मार्केट कैप में ₹15000 करोड़ से अधिक की गिरावट आई है। इसके अलावा, IRCON, RailTel और RITES के शेयरों में भी सोमवार को कुल मिलाकर करीब ₹5,000 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई।

Budget में रेलवे के लिए क्या है?

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये के बजट आवंटन को मंजूरी दी है। यह 2024-25 में आवंटित की गई राशि के लगभग बराबर है। इन शेयरों में गिरावट का कारण ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स में नेगेटिव सेंटीमेंट भी हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात कनाडा, चीन और मैक्सिको पर टैरिफ हाइक का ऐलान किया, जिसके बाद टैरिफ वॉर की आशंका बढ़ गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में रेलवे को 2.64 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और रेलवे के पास 4.16 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स हैं। मंत्री ने कहा कि सेफ्टी के लिए आवंटन 1.16 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगा और रेलवे वित्तीय वर्ष 2026 में 1.6 अरब टन कार्गो को पार कर जाएगा।

अपने हाई से कितना नीचे हैं ये रेलवे स्टॉक्स?

अधिक आवंटन की उम्मीद में बजट से पहले रेलवे शेयरों में पिछले पूरे सप्ताह तेजी रही। RVNL के शेयर 6.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए और अपने हाई से लगभग 40% नीचे हैं। IRFC के शेयर 2.8 फीसदी गिरकर 137.30 रुपये पर हैं और शेयर अपने हाई 229 रुपये से 41 फीसदी नीचे है। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर अपने हाई से लगभग 45% टूट चुके हैं, जबकि रेलटेल के शेयर भी लगभग 41% नीचे आ गए हैं। राइट्स के शेयर 8.4% गिरकर 233.2 रुपये पर बंद हुए। शेयर अपने पीक से 43% नीचे है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।