Railway Stocks: शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच आज 20 मई को रेलवे कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कई कंपनियों के शेयरों में 6 फीसदी तक गिर गए। सबसे अधिक गिरावट RITES के शेयरों में देखने को मिली जो कारोबार के दौरान 6.14 फीसदी तक गिरकर 277.52 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 5.3 फीसदी टूटकर 888 रुपये पर आ गया।
जूपिटर वैगन्स के शेयरों में भी 4.5% तक की गिरावट आई और यह 393.25 रुपये के भाव पर आ गया। इरकॉन इंटरेनशल के शेयरों में भी कारोबार के दौरान 4.7 फीसदी की गिरावट देखी गई।
बाकी स्टॉक्स की बात करें, तो रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 3.6 फीसदी की गिरकर 415.35 रुपये के स्तर पर आ गए। जबकि IRFC के शेयरों में 3.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग भी 2.6% टूटकर 155.75 रुपये पर आ गया, जबकि आईआरसीटीसी 1.2% की गिरावट के साथ 793.20 रुपये पर आ गया।
मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि रेलवे शेयरों में आज की गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली रही। हाल ही में इन रेलवे कंपनियों के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली थी। 12 मई के बाद से अब तक कई रेलवे कंपनियों के शेयर 30 फीसदी तक उछल गए थे। यह तेजी रेलवे सेक्टर में ऑर्डर गतिविधियों की बढ़ने की खबर के बाद आई थी।
12 मई के बाद से इन कंपनियों के शेयरों में कितनी तेजी आई है, इसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-