Railway Stocks: रेलवे कंपनियों के शेयर धड़ाम! टीटागढ़ रेल, RITES का भाव 6% तक टूटा, जानें कारण

Railway Stocks: शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच आज 20 मई को रेलवे कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कई कंपनियों के शेयरों में 6 फीसदी तक गिर गए। सबसे अधिक गिरावट RITES के शेयरों में देखने को मिली जो कारोबार के दौरान 6.14 फीसदी तक गिरकर 277.52 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 5.3 फीसदी टूटकर 888 रुपये पर आ गया।

अपडेटेड May 20, 2025 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
Railway Stocks: मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि रेलवे शेयरों में गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली रही

Railway Stocks: शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच आज 20 मई को रेलवे कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कई कंपनियों के शेयरों में 6 फीसदी तक गिर गए। सबसे अधिक गिरावट RITES के शेयरों में देखने को मिली जो कारोबार के दौरान 6.14 फीसदी तक गिरकर 277.52 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 5.3 फीसदी टूटकर 888 रुपये पर आ गया।

जूपिटर वैगन्स के शेयरों में भी 4.5% तक की गिरावट आई और यह 393.25 रुपये के भाव पर आ गया। इरकॉन इंटरेनशल के शेयरों में भी कारोबार के दौरान 4.7 फीसदी की गिरावट देखी गई।

बाकी स्टॉक्स की बात करें, तो रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 3.6 फीसदी की गिरकर 415.35 रुपये के स्तर पर आ गए। जबकि IRFC के शेयरों में 3.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग भी 2.6% टूटकर 155.75 रुपये पर आ गया, जबकि आईआरसीटीसी 1.2% की गिरावट के साथ 793.20 रुपये पर आ गया।


मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि रेलवे शेयरों में आज की गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली रही। हाल ही में इन रेलवे कंपनियों के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली थी। 12 मई के बाद से अब तक कई रेलवे कंपनियों के शेयर 30 फीसदी तक उछल गए थे। यह तेजी रेलवे सेक्टर में ऑर्डर गतिविधियों की बढ़ने की खबर के बाद आई थी।

12 मई के बाद से इन कंपनियों के शेयरों में कितनी तेजी आई है, इसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

शेयर का नाम 12 मई से अब तक रिटर्न (% में)
RITES 29.35
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 30.16
जूपिटर वैगन्स 18.32
IRCON इंटरेनशनल 28.33
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 28.9
IRFC 18.28
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग 21.04
IRCTC 9.82

यह भी पढ़ें- 32% चढ़ सकता है यह डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹3700 का टारगेट, बताई 4 बड़ी वजहें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।