32% चढ़ सकता है यह डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹3700 का टारगेट, बताई 4 बड़ी वजहें
Data Patterns Shares: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों पर करेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज ने डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,300 रुपये से करीब 60 फीसदी बढ़ाकर 3,700 रुपये कर दिया है। यह डेटा पैटर्न्स को किसी भी ब्रोकरेज से पहला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है
Data Patterns Shares: कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 60 फीसदी बढ़कर 114 करोड़ रुपये रहा
Data Patterns Shares: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज ने डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,300 रुपये से करीब 60 फीसदी बढ़ाकर 3,700 रुपये कर दिया है। यह डेटा पैटर्न्स को किसी भी ब्रोकरेज से पहला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। साथ ही यह सोमवार 19 मई के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी तक की तेजी का अनुमान दिखाता है।
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डेटा पैटर्न्स ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और इसने रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमानों को क्रमशः 18% और 12% से पीछे छोड़ा है। हालांकि मार्च तिमाही के दौरान इसका ऑर्डर इनफ्लो 31.2 करोड़ रुपये के साथ लगभग सुस्त रहा। कंपनी का कुल ऑर्डर बैकलॉग अब बढ़कर 730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि इसकी वित्त वर्ष 2025 की बिक्री के लगभग बराबर है।
डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी Data Patterns को लेकर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने एक सकारात्मक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के लिए निकट भविष्य में कई बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं, जो आने वाले समय में इसके प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट बताया कि डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अगले 2 सालों के दौरान कम से कम 4 कारणों से पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है-
1. कंपनी के पास ₹2,000–3,000 करोड़ की ऑर्डर पाइपलाइन है, जो अगले 18–24 महीनों में पूरी हो सकती है।
2. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर इनफ्लो, 20–25% की रेवेन्यू ग्रोथ और 35–40% के ऑपरेटिंग मार्जिन (OPM) का गाइडेंस दिया है।
3. डेटा पैटर्न्स अगले 2–3 सालों में 150 करोड़ रुपये का ऑर्गेनिक कैपेक्स करेगी
4. कंपनी प्रोडक्शन सेल्स की ओर शिफ्ट हो रही है, जिससे कैश कनवर्जन साइकल बेहतर होने की संभावना है।
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी की एग्जिक्यूशन क्षमता काफी मजबूत रही है और वह हाई-वैल्यू, हाई-वॉल्यूम के रीपीट ऑर्डर्स से लाभ उठाने की स्थिति में है। हालांकि, नुवामा ने यह भी साफ किया कि कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ इस बात पर निर्भर करेगी कि ऑर्डर इनफ्लो में तेजी आती है या नहीं, और क्या कंपनी प्रोडक्शन-केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट्स पर ज्यादा ध्यान देती है, जिससे वर्किंग कैपिटल में सुधार हो सके।
मार्च तिमाही में 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा
डेटा पैटर्न्स ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 60 फीसदी बढ़कर 114 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 396 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम (EBITDA) मार्च तिमाही में 60.7 फीसदी बढ़कर 149.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन कम होकर 37.7 फीसदी रहा।
एक महीने में 38% बढ़ा शेयर
इस बीच डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों में मंगलवार 20 मई को कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई। दोपहर 12 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 2,718.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 38 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।