Railway Stocks: हाई टेक स्पीड में दौड़ रहे रेलवे स्टॉक, जानें इनमें आई तेजी के पीछे की क्या हैं वजह

Railway Stocks: रेलवे शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार देखने को मिल रही है। RVNL करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। उधर IRCON और रेलटेल में 12% की जोरदार तेजी आई है। IRFC, RITES और CONCOR में भी रौनक देखने को मिल रही है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 2:35 PM
Story continues below Advertisement
रेलवे के मॉनेटाइजेशन पर सरकार का जोर दे रही है। पीएम मोदी ने 103 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Railway Stocks: रेलवे शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार देखने को मिल रही है। RVNL करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। उधर IRCON और रेलटेल में 12% की जोरदार तेजी आई है। IRFC, RITES और CONCOR में भी रौनक देखने को मिल रही है। दरअसल, रेलवे शेयरों में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह सरकार की तरफ से ऑर्डर मिलना है।

    रेलवे शेयरों में रफ्तार क्यों?

    रेलवे के मॉनेटाइजेशन पर सरकार का जोर दे रही है। पीएम मोदी ने 103 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया है। 8 महीने में और 100 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। FY26-27 में पैसेंजर सेगमेंट में तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान है। FY26 में भी रेलवे कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

    Texmaco Rail को 141 करोड़ के वैगन सप्लाई का ऑर्डर मिला है। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे से IRCON को 1068 करोड़ रुपये का EPC ऑर्डर मिला है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से IRCON को 52 करोड़ रुपये का EPC ऑर्डर मिला है। सेंट्रल रेलवे से RVNL को अपग्रेडेशन के लिए 116 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। टीटागढ़ मेट्रो, वंदे भारत की क्षमता बढ़ाने का काम कर रहा है। रेलटेल ने हाल में टेक्नो इलेक्ट्रिक के साथ करार किया है। RailTel ने Noida में 10MW डाटा सेंटर पार्टनर चुना है।


    रेलवे पर एक्सपर्ट की राय

    बाजार जानकारों का कहना है कि रेलवे शेयरों के वैल्युएशन अच्छे लग रहे हैं। ऑर्डरबुक और पाइपलाइन मजबूत है। सरकार की ओर से सेक्टर को सपोर्ट मिल रहा है। कंपनियों के कर्जों में कमी आ रही है। कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं।

    रेलवे कंपनियों की ऑर्डरबुक

    FY25 में टीटागढ़ रेल के पास 24,000 करोड़ रुपये का ऑर्डबुक है। जबकि IRCON के पास 20,347 करोड़ रुपये, RITES के पास 8,877 करोड़ रुपये, टेक्समैको रेल के पास 7,000 करोड़ रुपये और जुपिटर वैगन्स के 6,303 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है।

    रेलवे स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 महीने में टीटागढ़ रेल में 26.60 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि जुपिटर वैगन्स 15.43 फीसदी चढ़ा। वहीं IRFC में 16.82 फीसदी और IRCON में 36.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

    Defence Stocks: लगातार तीसरे दिन डिफेंस शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, आगे भी जारी रहेगी तेजी या आएगी सुस्ती?

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।