Railway Stocks: रेलवे शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार देखने को मिल रही है। RVNL करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। उधर IRCON और रेलटेल में 12% की जोरदार तेजी आई है। IRFC, RITES और CONCOR में भी रौनक देखने को मिल रही है। दरअसल, रेलवे शेयरों में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह सरकार की तरफ से ऑर्डर मिलना है।
रेलवे शेयरों में रफ्तार क्यों?
रेलवे के मॉनेटाइजेशन पर सरकार का जोर दे रही है। पीएम मोदी ने 103 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया है। 8 महीने में और 100 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। FY26-27 में पैसेंजर सेगमेंट में तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान है। FY26 में भी रेलवे कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
बाजार जानकारों का कहना है कि रेलवे शेयरों के वैल्युएशन अच्छे लग रहे हैं। ऑर्डरबुक और पाइपलाइन मजबूत है। सरकार की ओर से सेक्टर को सपोर्ट मिल रहा है। कंपनियों के कर्जों में कमी आ रही है। कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं।
रेलवे कंपनियों की ऑर्डरबुक
FY25 में टीटागढ़ रेल के पास 24,000 करोड़ रुपये का ऑर्डबुक है। जबकि IRCON के पास 20,347 करोड़ रुपये, RITES के पास 8,877 करोड़ रुपये, टेक्समैको रेल के पास 7,000 करोड़ रुपये और जुपिटर वैगन्स के 6,303 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है।
रेलवे स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 महीने में टीटागढ़ रेल में 26.60 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि जुपिटर वैगन्स 15.43 फीसदी चढ़ा। वहीं IRFC में 16.82 फीसदी और IRCON में 36.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।