Railway Stocks: दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को करारा झटका लगा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी से अधिक गिर गया। कंपनी को इस झटके पर शेयर कांप गए और आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 342.60 रुपये के भाव (RVNL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.33 फीसदी टूटकर 333.60 रुपये तक आ गया था।
RVNL के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?
दिसंबर तिमाही में रेल विकास निगम का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.14% गिरकर ₹311.44 करोड़ पर आ गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 2.60% गिरकर ₹4,567.38 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च 2.27% गिरकर ₹4,480.08 करोड़ पर आ गया। नौ महीने के पीरियड अप्रैल-दिसंबर 2024 की बात करें तो रेल विकास निगम का शुद्ध मुनाफा 24.96% गिरकर ₹822.41 करोड़ और रेवेन्यू 11.06% फिसलकर ₹13,496.14 करोड़ पर आ गया।
शेयरों की कैसी है स्थिति?
रेल विकास निगम के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट करीब 204 फीसदी रिटर्न दिया था यानी कि निवेशकों की पूंजी चार ही महीने में तीन गुना से अधिक बढ़ गई थी। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 213.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 203.76 फीसदी उछलकर 15 जुलाई 2024 को 647.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 47 फीसदी डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसका औसतन टारगेट 357 रुपये है। दो एनालिस्ट्स ने इसे सेल रेटिंग दी है।
इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) फिलहाल 37.3 पर है जिसके 30 से नीचे जाने का मतलब ओवरसोल्ड होता है जबकि 70 के ऊपर जाने का मतलब ओवरबॉट होता है। वहीं एमएसीडी (-7.8) पर है जो इसके सिग्नल लाइन और सेंटर लाइन के नीचे है जिससे तगड़े बेयरेश रुझान का संकेत मिल रहा है। फिलहाल यह स्टॉक 5-दिनों के, 10-दिनों के, 20-दिनों के और 30-दिनों के, 50-दिनों के, 100-दिनों के, 150-दिनों के और 200-दिनों के सिंपल मूविंग एवरेजेज (SMAs) के नीचे है जो बेयरेश सिग्नल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।