Credit Cards

Railway Stocks: 'तूफान एक्सप्रेस' बने रेलवे कंपनियों के शेयर, इस हफ्ते 34% तक की आई तेजी, जानें कारण

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 16 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और रिट्स (RITES) जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 7 फीसदी से 10 फीसदी तक उछल गए। इन कंपनियों के शेयरों में पिछले एक हफ्ते से काफी खरीदारी देखी जा रही है

अपडेटेड May 16, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
Railway Stocks: टीटागढ़ रेल के शेयर इस हफ्ते अब तक 34% चढ़ चुके हैं

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 16 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और रिट्स (RITES) जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 7 फीसदी से 10 फीसदी तक उछल गए। इन कंपनियों के शेयरों में पिछले एक हफ्ते से काफी खरीदारी देखी जा रही है। RVNL, RITES, जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) और रेलटेल (RailTel) जैस कंपनियों के शेयर इस हफ्ते अब तक 25% से 30% तक की छलांग लगा चुके हैं। इसके साथ ही यह इस हफ्ते निफ्टी 500 इंडेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं।

खास बात यह है कि रेलवे से जुड़ी सिर्फ सरकारी कंपनियों के शेयरों में ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में भी तगड़ी उछाल आई है। टीटागढ़ रेल, जो एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है, इसके शेयर इस हफ्ते अब तक 34% चढ़ चुके हैं।

शेयर का नाम इस हफ्ते रिटर्न
टीटागढ़ रेल 34%
इरकॉन 29%
रेल विकास निगम लिमिटेड 28%
RITES 27%
जुपिटर वैगन्स 27%
रेलटेल 25%

रेलवे शेयरों में तेजी के पीछे कोई खास वजह नहीं है, सिवाय शेयर मार्केट में बेहतर होते माहौल के, जिसने निवेशकों को रेलवे और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनियों की ओर वापस खींचा है। इसके अलावा अधिकतर रेलवे शेयर अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे आ गए हैं, जिससे वैल्यूएशन के मोर्च पर भी थोड़ी राहत दिख रही है।


रेल विकास निगम ने गुरुवार को बताया कि उसे सेंट्रल रेलवे से 116 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर OHE मोडिफिकेशन से जुड़ा है। इस तहत कंपनी को नागपुर डिवीजन के इटारसी-अमला सेक्शन के फीडिंग सिस्टम में मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी में अपग्रेड करना है, जिससे 3,000 मीट्रिक टन लोड का लक्ष्य पूरा हो सके। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर अगले 24 महीनों में पूरा करना होगा।

शेयर का नाम ऑल टाइम हाई से गिरावट
रेल विकास निगम लिमिटेड 36%
इरकॉन 45%
आईआरएफसी 40%
रेलटेल 37%
RITES 31%
टीटागढ़ 51%

वहीं RITES के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, राहुल मिथल ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को बताया कंपनी के पास साल के अंत तक 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च तिमाही के दौरान आए ऑर्डर फ्लो को देखते हुए कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में 20% का रेवेन्यू ग्रोथ और 10% का प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

IRFC ने वित्त वर्ष 2026 में 30,000 करोड़ रुपये के लोन डिस्बर्समेंट का लक्ष्य रखा है और अपने लोन बुक में रेलवे से डायवर्सिफिकेशन लाने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें- Adani Stocks: म्यूचुअल फंड ने घटाई अदाणी ग्रुप में हिस्सेदारी, 8 कंपनियों में ₹1160 करोड़ के शेयर बेचे, जानिए क्यों डगमगाया भरोसा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।