RVNL Share Price: पांच महीने का सबसे तेज उछाल, रेल विकास के शेयरों में क्यों आई 11% की तगड़ी तेजी?

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने कम समय में ही निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 4 ही महीने में इसने निवेशकों के पैसों का तीन गुना से अधिक बढ़ा दिया था। अब आज की बात करें तो एक ऑर्डर के चलते शेयर 11 फीसदी से अधिक उछल गए जो इसके शेयर के लिए पांच महीने की सबसे बड़ी तेजी है

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Railway Stocks: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर आज मार्केट खुलने के थोड़ी देर में ही 11 फीसदी से अधिक उछल गए।

Railway Stocks: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर आज मार्केट खुलने के थोड़ी देर में ही 11 फीसदी से अधिक उछल गए। इस रेलवे पीएसयू के शेयरों में यह तेजी एक और सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से ऑर्डर मिलते के चलते आया है। इस ऑर्डर ने शेयरों को लेकर माहौल बनाया और ताबड़तोड़ खरीदारी से यह 5 महीने की सबसे तेज स्पीड से ऊपर चढ़ गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 10.51 फीसदी की बढ़त के साथ 411.00 रुपये (RVNL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.59 फीसदी उछलकर 415.00 रुपये पर पहुंच गया था।

BSNL से कैसा ऑर्डर मिला है RVNL से

रेल विकास निगम को बीएसएनल से जो ऑर्डर मिला है, उसकी संभावना को लेकर कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ही बता दिया था। कंपनी ने इसकी जानकरी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी को जो ऑर्डर मिला है, उसके तहत इसे डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (DBOM) मॉडल पर भारत नेट के मिडिल माइल नेटवर्क को डेवलप करना है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन के लिए तीन साल का है तो मेंटेनेंस के लिए 10 साल का। इस ऑर्डर की वैल्यू 3,622 करोड़ रुपये है। रेल विकास निगम ने इस ऑर्डर को एचएफसीएल और एटीएस के साथ कंसोर्टियम बनाकर हासिल किया है और इसमें लीड मेंबर आरवीएनएल ही है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने कम समय में ही निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 213.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 ही महीने में यह करीब 204 फीसदी उछलकर 15 जुलाई 2024 को 647.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 38 फीसदी डाउनसाइड है।

Zomato Share Price: ₹400 या ₹130? किस टारगेट प्राइस की तरफ बढ़ेगा जोमैटो? समझें और फिर लें निवेश का फैसला

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।