Credit Cards

5% गिर सकता है ये शेयर, डीलर्स ने जमकर कराई बिकवाली, क्या आपके पास है ये स्टॉक

LUPIN के शेयर पर सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि इस स्टॉक पर नतीजों से पहले डीलर्स की BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की राय है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की तरफ से इस शेयर में खरीदारी देखने को मिली। इसमें 765-770 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड May 09, 2023 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
RAIN INDUSTRIES के स्टॉक में डीलर्स ने बिकवाली करने की राय दी। डीलर्स का मानना है कि ये शेयर 4-5% तक गिर सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज मंगलवार को सेकंड हाफ में बाजार पर बुल्स की पकड़ ढ़ीली हुई। निफ्टी ने ऊपर से करीब 60 प्वाइंट गंवाए। सेंसेक्स भी उच्च लेवल से 200 प्वाइंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप की रफ्तार भी ठंडी हुई। वहीं ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। बजाज ऑटो नए शिखर पर पहुंच गया। जबकि बैंकिंग-फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल में भी अच्छी तेजी नजर आई। मिडकैप IT शेयर जोश में दिखाई दिये। अच्छे नतीजों के बाद 8%से ज्यादा उछाल के साथ बिड़ला सॉफ्ट FNO का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही FSL, टाटा एलेक्सी और LTTS में भी रौनक दिखी। उधर 7 तिमाही में सबसे ज्यादा मार्जिन के बाद MGL का स्टॉक 8 परसेंट उछल गया। ऐसे बाजार में डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने लुपिन और रेन इंडस्ट्रीज में ट्रेड लेने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। लुपिन पर डीलर्स की खरीदारी की राय है जबकि रेन इंडस्ट्रीज पर बिकवाली की राय दी है।

    LUPIN

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों के हवाले से कहा कि नतीजों से पहले डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की राय दी। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से खरीदारी देखने को मिली। इसमें लक्ष्य के रूप में 765-770 रुपये के स्तर दिख सकते हैं। आज इस शेयर में नए लॉन्ग बने हैं।

    लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, युनाइटेड स्पिरिट्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, एशियन पेंट्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल पर खरीदारी करने से होगी कमाई


    RAIN INDUSTRIES

    दूसरे स्टॉक के रूप में आज इस शेयर में डीलर्स ने ट्रेडिंग की सलाह दी है। डीलर्स ने रेन इंडस्ट्रीज में मंदी करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर बिकवाली हुई है। हीं ग्लोबल स्तर पर CPC की कीमतों में दबाव नजर आ रहा है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 4-5% गिर सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।