Credit Cards

लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, युनाइटेड स्पिरिट्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, एशियन पेंट्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल पर खरीदारी करने से होगी कमाई

United Spirits पर राजेश पालवीय ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 34/36 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

अपडेटेड May 09, 2023 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
Aditya Birla Capital पर शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से 172 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार में तेजी का मोमेंटम बरकरार है। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 18300 के पार निकल गया। जबकि मिडकैप शेयरों में ज्यादा रौनक नजर आ रही है। आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी FMCG और ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। मेटल शेयरों में भी मजबूती दिख रही है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए राजेश पालवीय ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने एलएंडटी टेक सर्विसेस फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा शिवांगी सरडा ने एशियन पेंट्स पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः United Spirits

    राजेश पालवीय ने United Spirits के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 34/36 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः L&T Tech Services Future


    आशीष बहेती ने L&T Tech Services पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि L&T Tech Services में 3787 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3740 रुपये पर लगाएं।

    Trade Spotlight: टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, सीएसबी बैंक पर जानें आज आपको कैसे ट्रेडिंग करनी चाहिए

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Asian Paints

    शिवांगी सरडा ने Asian Paints पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Asian Paints में 3054 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2980 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Aditya Birla Capital

    शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Aditya Birla Capital का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Aditya Birla Capital के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 172 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।