कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत उछलकर 500.5 रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल 15 फरवरी के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,658 रुपये पर बंद हुआ। जो पिछले साल 19 दिसंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसमें औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर लॉन्ग बुलिश कैंडल बना। वहीं सीएसबी बैंक ने भी डेली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिसमें हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना।
जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स पर GEPL Capital के विज्ञान सांवत की आज के लिए क्या है ट्रेडिंग रणनीति
विज्ञान सावंत ने कहा कि इस शेयर ने 5,600 रुपये के आसपास अपने प्रमुख सपोर्ट लेवल से ऊपर की ओर उछाल दिखाया है। डबल बॉटम पैटर्न का हालिया ब्रेकआउट इस स्टॉक में ऊपर की ओर के रुझान को इंगित कर रहा है। इसका मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) पॉजिटिव मोमेंटम की उपस्थिति को दर्शाते हुए डेली और वीकली टाइमफ्रेम पर 50 अंक से ऊपर बना हुआ है।
लिहाजा हम ट्रेडर्स और निवेशकों को इस शेयर को 7,250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह देते हैं। इसमें क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस 6,420 रुपये पर होना चाहिए।
सावंत ने कहा कि अप्रैल 2023 के मध्य में स्टॉक ने 275 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया है। इससे कीमतों में बढ़ोत्तरी का संकेत मिलता है। वैसे भी 275 रुपये के समान स्तर के आसपास कीमतों के पोलैराइजेशन में बदलाव देखा जा सकता है। ये स्टॉक 50 और 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से भी ऊपर कारोबार कर रहा है। जिससे इसमें अपसाइड दिख सकती है।
मोमेंटम इंडिकेटर RSI पॉजिटिव मोमेंटम की उपस्थिति को दर्शाते हुए डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर 50 अंक से ऊपर बना हुआ है।
हम ट्रेडर्स और निवेशकों को क्लोजिंग बेसिस पर 275 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपये के लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने और एक्युमुलेट करने की सलाह देते हैं।
स्टॉक नवंबर 2021 में बनाए गए हाई लेवल के बाद पहली बार हायर हाई, हायर लो की संरचना में आ गया है। अप्रैल 2023 की शुरुआत में रेक्टेंगल पैटर्न का हालिया ब्रेकआउट शेयर में ऊपर की ओर रुझान की शुरुआत का संकेत दे रहा है। ब्रेकआउट की पुष्टि हो गई है क्योंकि यह उच्च वॉल्यूम और बुलिश गैप के साथ था।
डेली टाइम फ्रेम पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने बुलिश रिवर्सल दिखाया है जो कीमतों में बढ़ते मोमेंटम को दर्शा रहा है।
विज्ञान सावंत ने कहा कि हम ट्रेडर्स और निवेशकों को 485 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 540 रुपये के लक्ष्य के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)