कंसाई नेरोलैक (KANSAI NEROLAC) के ऑटो सेगमेंट में रिकवरी से कारोबार को सपोर्ट मिला है। कंपनी की नई पहल से डेकोरेटिव, कोटिंग सेगमेंट में ग्रोथ आई है। डिमांड आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। वहीं चौथी तिमाही में पिडिलाइट (PIDILITE) का रेवेन्यू 7% बढ़ा। जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार नजर आया। कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने भी निराश किया। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज ने अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट की रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज ने रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन के शेयरों को भी अपने रडार पर शामिल किया है। जानते हैं किस स्टॉक पर ब्रोकरेज की क्या है रेटिंग-
मैक्वायरी ने पिडीलाइट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से कम रहा और बिक्री भी कम रही जबकि अन्य खर्च अधिक रहा।
मॉर्गन स्टैनली ने कंसाई नेरोलैक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 322 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY23 में मार्जिन कम रही। कंपनी के अन्य खर्च अधिक रहे।
जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY25 तक के लिए स्टॉक का रिस्क रिवार्ड आकर्षक नजर आ रहा है।
मॉर्गन स्टैनली ने सन फार्मा पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Revlimid के लॉन्च से कंपनी को फायदा होगा।
मॉर्गन स्टैनली ने एबी फैशन पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 195 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि TCNS का अधिग्रहण करने पर कंपनी का नेट डेट बढ़ेगा। कैपिटल एलोकेशन और एक्जीक्यूशन की चिंताएं रहेंगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)