Credit Cards

Stocks on Brokers Radar: पिडिलाइट, कंसाई नेरोलैक, रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

PIDILITE पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। इसके अलावा कंपनी की बिक्री भी कम रही। जबकि इस दौरान अन्य खर्चों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली

अपडेटेड May 09, 2023 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
RIL पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कंसाई नेरोलैक (KANSAI NEROLAC) के ऑटो सेगमेंट में रिकवरी से कारोबार को सपोर्ट मिला है। कंपनी की नई पहल से डेकोरेटिव, कोटिंग सेगमेंट में ग्रोथ आई है। डिमांड आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। वहीं चौथी तिमाही में पिडिलाइट (PIDILITE) का रेवेन्यू 7% बढ़ा। जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार नजर आया। कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने भी निराश किया। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज ने अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट की रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज ने रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन के शेयरों को भी अपने रडार पर शामिल किया है। जानते हैं किस स्टॉक पर ब्रोकरेज की क्या है रेटिंग-

    MACQUARIE ON PIDILITE

    मैक्वायरी ने पिडीलाइट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से कम रहा और बिक्री भी कम रही जबकि अन्य खर्च अधिक रहा।

    MS ON KANSAI NEROLAC


    मॉर्गन स्टैनली ने कंसाई नेरोलैक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 322 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY23 में मार्जिन कम रही। कंपनी के अन्य खर्च अधिक रहे।

    JP MORGAN ON RIL

    जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY25 तक के लिए स्टॉक का रिस्क रिवार्ड आकर्षक नजर आ रहा है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    MS ON SUN PHARMA

    मॉर्गन स्टैनली ने सन फार्मा पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Revlimid के लॉन्च से कंपनी को फायदा होगा।

    MS ON AB FASHION

    मॉर्गन स्टैनली ने एबी फैशन पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 195 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि TCNS का अधिग्रहण करने पर कंपनी का नेट डेट बढ़ेगा। कैपिटल एलोकेशन और एक्जीक्यूशन की चिंताएं रहेंगी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।