सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
KANSAI NEROLAC PAINTS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये हुआ। Q4 में आय सालाना आधार पर 1,537 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,734 करोड़ रुपये हुई। कंपनी के बोर्ड ने 2 पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी
पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। कंपनी के कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने निराश किया। वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। मार्जिन में भी उछाल नजर आया। वहीं बिड़ला सॉफ्ट के भी मजबूत रिजल्ट आये हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 3% का इजाफा हुआ। इन तीनों स्टॉक्स के एक्शन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INDOSTAR CAPITAL FINANCE और PIDILITE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
कार्नेलियन एसेट एडवाइजर ने 124.4 रुपये/शेयर के भाव पर 8.20 लाख शेयर खरीदे
2. KANSAI NEROLAC PAINTS (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये हुआ। Q4 में आय 1,537 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,734 करोड़ रुपये हुई। Q4 में EBITDA 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 168 करोड़ रुपये हुआ। Q4 में EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 9.7% हुई। कंपनी के बोर्ड ने 2 पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी
3. VIP INDUSTRIES (Green)
सालाना आधार पर Q4 में आय 356 करोड़ रुपये से बढ़कर 451 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 33 करोड़ रुपये से बढ़कर 64 करोड़ रुपये रहा
4. BIRLASOFT (Green)
तिमाही आधार पर BIRLASOFT Q4 में घाटे से मुनाफे में आई। Q4 में 16 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 112 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q4 में आय 1,222 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुई
5. ANDHRA PAPER (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 154 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 426 करोड़ रुपये से बढ़कर 590 करोड़ रुपये रही
6. WEST COAST PAPER (Green)
आंध्रा पेपर में कंपनी की 72% हिस्सेदारी है। आंध्रा पेपर के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की संभावना है
7. KALPATARU POWER TRANSMISSION (Red)
सालाना आधार पर Q4 में EBITDA मार्जिन 7.3% से घटकर 6.8% रही
8. TCNS CLOTHING (Red)
TCNS के शेयरहोल्डर्स को 6 शेयर पर AB फैशन के 11 शेयर मिलेंगे। स्वैप रेश्यो दिक्कतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका
9. AARTI INDUSTRIES (Red)
कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। तिमाही आधार पर Q4 में आय 1,668 करोड़ रुपये से घटकर 1,656 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA289 करोड़ रुपये से घटकर 252 करोड़ रुपये रहा
10. ZOMATO (Red)
ONDC की वजह से बाजार में कंपटीशन बढ़ेगा। कंपटीशन में बढ़त से शेयर में गिरावट की आशंका है
कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। Q4 में मुनाफा बढ़कर 283 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 328 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Q4 में आय बढ़कर 2,689 करोड़ रुपये रही।
2-ASSOCIATED ALCOHOLS (Red)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से घटकर 10 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 19 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 13.1% से घटकर 8% रही
3-APOLLO PIPES (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 248 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा
4-SAFARI IND (Green)
VIP इंडस्ट्री के अच्छे नतीजों से सेक्टर में तेजी की संभावना है
5-RAYMOND (Green)
कंपनी आज अपने Q4 नतीजे पेश करेगी। शेयर में तेजी संभव है
6-INDIAN OIL (Green)
PSU सेक्टर पर फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव है।
7-AB FASHION (Red)
मॉर्गन स्टेनली की शेयप पर अंडरवेट रेटिंग है। इसका लक्ष्य 195 रुपये/शेयर तय किया
8-UPL (Red)
कोटल इंस्टीट्यूश्नल इक्विटी ने शेयर की रेटिंग घटाई। लक्ष्य 830 रुपये से घटाकर 690 रुपये तय किया
9-SUN PHARMA (Green)
मॉर्गन स्टेनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग है। इसका लक्ष्य 1170 रुपये/शेयर तय किया
10-ALKEM (Green)
Mankind की लिस्टिंग का असर दिखेगा। Alkem का शेयर mankind से सस्ता है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)