बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सितंबर 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में तीन शेयर जोड़े हैं। इनमें से एक शेयर इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate)है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह इस साल यानी 2021 के मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) में से एक है और बिग बुल अभी भी इस रियल्टी शेयर पर बुलिश बने हुए हैं।
दरअसल, राकेश झुनझुनवाला के इस नए पोर्टफोलियो स्टॉक पर शेयर बाजार के दूसरे निवेशक भी जमकर दांव लगा रहे हैं। उनका मानना है कि होम लोन की कम ब्याज दरों, आवासीय घरों की मांग में बढ़ोतरी और विभिन्न राज्य सरकार की तरफ से नए घर खरीदारों को टैक्स छूट देने के ऐलान के कारण मध्यम से लंबी अवधि में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शेयर का भाव बढ़ सकता है।
निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला के इस नए शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, "इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर शॉर्ट से मीडियम अवधि में तेज उछाल दे सकते हैं। मौजूदा स्तर पर इन्हें 195 से 200 रुपये के शॉर्ट-टर्म टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं 165 रुपये से कम स्टॉप लॉस रखना चाहिए।
बगड़िया ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक में ताजा ब्रेकआउट 190 के स्तर से ऊपर का इंतजार कर रहा है। एक बार जब स्टॉक इस निशान से ऊपर जाकर बंद होगा, तब मध्यम अवधि में शेयर में तेज उछाल आ सकता है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश होने का कारण बताते हुए एक दूसरे एनालिस्ट ने कहा, "इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयरों में तीन कारणों से आगे भी तेजी जारी रह सकती है- होम लोन की सस्ती ब्याज दर, आवासीय घरों की मांग में बढ़ोतपी और विभिन्न राज्य सरकारों की तरफ से रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए स्टांप शुल्क में कटौती का ऐलान किया जाना। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर को 165-175 रुपये के बीच अगले 9-12 महीनों के लिए 270 से 320 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता हैं।"
राकेश झुनझुनवाला की शेयरहोल्डिंग
हाल ही में समाप्त सितंबर तिमाही तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के 50 लाख शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी इक्विटी कैपिटल का 1.10 प्रतिशत है।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट साल 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। स्टॉक इस साल की शुरुआत से अब तक 80 से 186 रुपये तक बढ़ गया है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को करीब 130 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।