Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala ने बेचे इस PSU कंपनी के शेयर, 2 महीने से कम में दिया है 24% का रिटर्न

बिग गुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मार्च तिमाही के दौरान सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में अपनी हिस्सेदारी बेची है

अपडेटेड Apr 20, 2022 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने दिसंबर तिमाही में SAIL में अपनी हिस्सेदारी घटाई थी

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मार्च तिमाही के दौरान सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में अपनी हिस्सेदारी बेची है। दिसंबर तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला के पास SAIL में 1.09 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालिया कंपनी के शेयरहोल्डरों की हालिया लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है।

हालांकि यह साफ नहीं हो पाया राकेश झुनझुनवाला ने SAIL में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या इसे घटाया है क्योंकि कंपनियों के लिए 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले अपने शेयरहोल्डरों का नाम जारी करना अनिवार्य नहीं है।

दिसंबर तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला के पास SAIL के 4,50,00,000 शेयर या 1.09 फीसदी हिस्सेदारी थी। दिसबंर तिमाही में उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई थी और इसे 1.76 फीसदी से 1.09 फीसदी पर लाए थे। राकेश झुनझुनवाला ने SAIL में खुद और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों के नाम से निवेश किया हुआ था। हालांकि अब उनके नाम 31 मार्च 2022 तक के जारी हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं है।


यह भी पढ़ें- दमदार फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स, जिनपर म्यूचुअल फंडों को भी है भरोसा, आइए डालते हैं एक नजर

SAIL के शेयर बुधवार को एनएसई पर 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 101.90 रुपये पर बंद हुए। SAIL के शेयरों ने साल 2022 की शुरुआत से अभी तक अपने निवेशकों को 7.45 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों की कीमत करीब 14 फीसदी गिरी है।

SAIL के शेयरों ने इस साल फरवरी में 84.35 रुपये पर आ गया था, जो इसका 52 हफ्तों का अपना नया निचला स्तर था। तब से अब तक यह स्टॉक करीब 24 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 8.35 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

सेंट्रम बोक्रिंग ने दिया है यह टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम बोक्रिंग ने SAIL के शेयरों को 200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले एक साल में SAIL के शेयर इस स्तर तक पहुंच सकते हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा वैल्युएशन से इसमें अच्छा रिटर्न दिख रहा है और चौथी तिमाही में स्टील की बिक्री बढ़ने से इसके EBITDA में 15.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।