Credit Cards

Stock in Focus: सरकारी बिजली कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी बिजली कंपनी को कर्नाटक और महाराष्ट्र में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है। साथ ही 705 करोड़ रुपये के दो नए प्रोजेक्ट भी मंजूर हुए। इससे कंपनी के शेयरों हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
पावर ग्रिड का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.18% की गिरावट के साथ ₹280.10 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PowerGrid) ने 'दक्षिणी और पश्चिमी ग्रिड के बीच इंटर-रीजनल स्ट्रेंथनिंग' प्रोजेक्ट के लिए बिड जीत ली है। यह प्रोजेक्ट टैरिफ-बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत बनाया जाएगा। इसे BOOT (Build, Own, Operate, and Transfer) मॉडल पर चलाया जाएगा।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में नई लाइनें

इस प्रोजेक्ट के लिए पावरग्रिड को 29 सितंबर 2025 को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला। इसमें कर्नाटक और महाराष्ट्र में 765 kV डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनें बनाने और दोनों सिरों पर लाइन-बे (Line Bay) डेवलप करने का काम शामिल है।


705 करोड़ के दो बड़े प्रोजेक्ट

पावरग्रिड ने इस हफ्ते दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी मंजूर किए हैं, जिनकी कुल लागत ₹705.51 करोड़ है। कंपनी की 'कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स ऑन इन्वेस्टमेंट इन प्रोजेक्ट्स' ने 26 सितंबर की मीटिंग में इन्हें मंजूरी दी।

पहला प्रोजेक्ट: VOIP सिस्टम

पहला प्रोजेक्ट ₹209.68 करोड़ का है, जिसके तहत देश के सभी पांच रीजनल ग्रिड- नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट, साउथ, वेस्ट और ईस्ट में VOIP (Voice over Internet Protocol) कम्युनिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा। यह अगस्त 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क के मैनेजमेंट में बेहतर कोऑर्डिनेशन होगा।

दूसरा प्रोजेक्ट: इमरजेंसी रिस्टोरेशन सिस्टम

दूसरा प्रोजेक्ट ₹495.83 करोड़ का है। इसके तहत 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 20 सेट (300 टावर) इमरजेंसी रिस्टोरेशन सिस्टम (ERS) खरीदे जाएंगे। अप्रैल 2027 तक तैयार होने वाला यह सिस्टम प्राकृतिक आपदाओं या तकनीकी खराबियों के दौरान बिजली आपूर्ति को जल्दी बहाल करने में मदद करेगा।

पावर ग्रिड के शेयरों का हाल

पावर ग्रिड का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.18% की गिरावट के साथ ₹280.10 पर बंद हुआ। पिछले काफी समय से स्टॉक में सुस्ती है। बीते 6 महीने में इसने 3.16% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान स्टॉक में 20.63% की गिरावट आई है। पावर ग्रिड का मार्केट कैप 2.60 लाख करोड़ रुपये है।

पावर ग्रिड का बिजनेस क्या है

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक सरकारी कंपनी है जो देशभर में बिजली पहुंचाने का काम करती है। भारत में जितनी भी बिजली बनती है, उसमें से करीब आधी पावर ग्रिड के नेटवर्क के जरिए अलग-अलग राज्यों और शहरों तक पहुंचाई जाती है।

कंपनी का मुख्य काम बिजली ट्रांसमिशन है, लेकिन इसके अलावा यह टेलीकॉम सेवाएं और कंसल्टेंसी भी देती है। पावर ग्रिड अब स्मार्ट ग्रिड और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।