Data center stocks: सिर्फ 30 दिन में 82% का रिटर्न! जानिए इस डेटा सेंटर स्टॉक पर क्यों लट्टू हैं निवेशक
Data center stocks: डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 30 दिनों में 82% रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में इसने 168% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जानिए शेयरों में इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी की क्या वजह है।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज का स्टॉक बुधवार को 11.85% की तेजी के साथ 4,081.00 रुपये पर बंद हुआ।
Data center stocks: डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार, 1 अक्टूबर को तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में 13.75% तक बढ़कर रिकॉर्ड हाई ₹4,156 तक पहुंच गया। इस तेजी के पीछे असामान्य रूप से भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग वॉल्यूम औसत 36.43 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना बढ़कर 1.09 करोड़ शेयर हो गया। बीएसई पर भी 8.77 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जबकि पिछले दो हफ्तों में औसत डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम 3.91 लाख शेयर था।
नेटवेब के शेयरों का शानदार प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर लगातार निवेशकों की नजर भी हैं। बुधवार को स्टॉक 11.85% की तेजी के साथ 4,081.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर 82% तक बढ़ चुका है। वहीं, पिछले छह महीनों में इसने 168% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
इसका 52 वीक हाई लेवल 4,156.00 रुपये है, जो इसने आज बनाया है। वहीं, लो-लेवल 1,278.85 रुपये है। नेटवेब टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 22.88 हजार करोड़ रुपये है। नेटवेब के स्टॉक्स को दो एनालिस्ट कवर कर रहे हैं और दोनों ने इसे Buy रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है।
नेटवेब के स्टॉक्स में तेजी की वजह
नेटवेब टेक्नोलॉजी ने 19 सितंबर को कहा कि उसे अपने AI सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम्स के लिए लगभग ₹450 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसे टायरॉन AI GPU एक्सेलेरेटेड सिस्टम्स के पर्चेज ऑर्डर के रूप में बताया। इस कॉन्ट्रैक्ट में AI इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी की तैनाती शामिल है। इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक पूरा किया जाएगा।
इसके पहले 3 सितंबर को कंपनी ने बताया था कि उसे एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ₹1,734 करोड़ का रणनीतिक ऑर्डर मिला है। कंपनी के अनुसार यह राष्ट्रीय अहमियत का ऑर्डर है, क्योंकि इसमें भारत की AI कंप्यूट कैपेसिटी को मजबूत करना और इंडिया AI मिशन के तहत सरकार के AI सिस्टम के लक्ष्यों को आगे बढ़ाना शामिल है। इसके चलते निवेशक नेटवेब के स्टॉक्स पर बुलिश हैं।
जून तिमाही में नेटवेब टेक्नोलॉजीज के नतीजे
नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने 30 जून को खत्म पहली तिमाही (Q1 FY26) में शानदार रिजल्ट पेश किया था। कंपनी का टैक्स से पहले का मुनाफा (PAT) 100% से ज्यादा बढ़ाकर ₹30.5 करोड़ तक पहुंच गया था। पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ ₹15.24 करोड़ था। ऑपरेटिंग इनकम भी बढ़कर ₹301.21 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यह ₹149.3 करोड़ थी।
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय लोढ़ा ने उसे समय कहा था, 'कंपनी की बिक्री और कमाई पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है। इस तेजी के पीछे एआई प्रोजेक्ट्स की मजबूत मांग और कंपनी की अच्छी रणनीति है। हर ₹100 की कमाई में कंपनी ने लगभग ₹10 शुद्ध लाभ कमाया है।'
नेटवेब टेक्नोलॉजीज का बिजनेस क्या है
नेटवेब टेक्नोलॉजीज एक आईटी और कंप्यूटिंग कंपनी है। यह मुख्य रूप से सरकारी और बड़े व्यापारिक क्लाइंट्स के लिए सर्वर, स्टोरेज और सुपरकंप्यूटर बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर समाधान देती है। इसका मकसद ग्राहकों की तकनीकी जरूरतें पूरी करना और उनकी कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाना है।
हाल ही में कंपनी ने सरकारी AI प्रोजेक्ट्स और बड़े AI इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्डर हासिल किए हैं। इसके तहत नेटवेब अपने AI GPU एक्सेलेरेटेड सिस्टम्स और हाई-परफॉर्मेंस सर्वर प्रदान कर रही है, जो भारत की AI और कंप्यूटिंग क्षमता को मजबूत करने में मदद करेंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।