Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala ने घटाई इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी, एक साल में 40% गिर चुका है शेयर, जानिए डिटेल

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कंपनी NCC लिमिटेड में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है

अपडेटेड Jul 15, 2022 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
2022 में अब तक NCC लिमिटेड का शेयर करीब 20 फीसदी गिर चुका है

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कंपनी NCC लिमिटेड में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पहली तिमाही के दौरान शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वैल्यू में भी काफी गिरावट आई है। झुनझुनवाला ने पिछले तिमाही में NCC लिमिटेड में 0.38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

जून तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला की NCC लिमिटेड में हिस्सेदारी 12.48 फीसदी रही। हालांकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की NCC लिमिटेड में हिस्सेदारी में जून तिमाही में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्नी दोनों के नाम पर निवेश करते हैं।

2022 में अब तक NCC लिमिटेड का शेयर करीब 20 फीसदी गिर चुका है, जबकि पिछले साल एक साल में उसके शेयरों में 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में क्रमश: 9 फीसदी की गिरावट और 1 फीसदी की तेजी आई है।


यह भी पढ़ें- ITC 40% रैली के बाद 300 रुपए के करीब अटका, अब क्या करें निवेशक!

राकेश झुनझुनवाला ने NCC लिमिटेड के शेयर में कम से कम दिसंबर 2015 से निवेश किया हुआ है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, जून 2022 में राकेश झुनझुनवाला के पास उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से कंपनी के 11,600,000 इक्विटी शेयर या 1.85 फीसदी शेयर थे। इसके अलावा उनके पास 'झुनझुनवाला रेखा राकेश' के नाम से भी कंपनी की 10.63% हिस्सेदारी है।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की कुल इनकम 11,209 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,065 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA बढ़कर 1,023.80 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 919.08 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 482.41 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 268.31 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।