Rakesh Jhunjhunwala : ट्रेडिंग और निवेश में इन बातों का रखें ध्यान, राकेश झुनझुनवाला से जानिए सही तरीका

भारतीय शेयर बाजारों के बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala का एक साल पहले 14 अगस्त 2022 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। एक दशक पहले उन्होंने छात्रों से कहा था कि "जिद करना" (Dogmatism) निवेश के लिए "जरूरी" है, लेकिन ट्रेडिंग के लिए यही जिद "जहर" हो जाता है

अपडेटेड Aug 13, 2023 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय शेयर बाजारों के बिग बुल झुनझुनवाला का एक साल पहले 14 अगस्त 2022 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।

Rakesh Jhunjhunwala : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल निधन हो गया था। बिग बुल के नाम से मशहूर झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में निवेश के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। झुनझुनवाला के पास ट्रेडिंग और निवेश के दो बिल्कुल विपरीत तरीके थे। एक ओर जहां वे अपनी सफलता का क्रेडिट ट्रेडिंग को देते थे। तो वहीं, दूसरी ओर निवेश को वे अपनी संपत्ति का मल्टीप्लायर मानते थे। 2013 में फ्लेम यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा था, "हम जो निवेश करते हैं उसमें ट्रेड नहीं करते हैं, और हम जो ट्रेड करते हैं उसमें निवेश नहीं करते है।"

निवेश और ट्रेडिंग में क्या करें, क्या नहीं?

भारतीय शेयर बाजारों के बिग बुल झुनझुनवाला का एक साल पहले 14 अगस्त 2022 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। एक दशक पहले उन्होंने छात्रों से कहा था कि "जिद करना" (Dogmatism) निवेश के लिए "जरूरी" है, लेकिन ट्रेडिंग के लिए यही जिद "जहर" हो जाता है। निवेश में Dogmatism को समझाते हुए उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा मुनाफा (किसी स्टॉक में निवेश करके) तब कमाया जा सकता है, जब (स्टॉक में) कोई बड़ी इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डिंग न हो और ज्यादातर लोग आपको स्टॉक के बारे में बताएंगे और बताएंगे कि इसे क्यों नहीं खरीदना चाहिए।


झुनझुनवाला ने कहा कि यही तरीका ट्रेडिंग में निवेशक को बर्बाद कर सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग में यह तरीका अपनाने से एक निज़ाम का खजाना भी खाली हो जाएगा। ट्रेडिंग करते समय अपनाए जाने वाले तरीके पर उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को कीमतों की दिशा का ब्रॉड आइडियाा होना चाहिए और याद रखना चाहिए कि "ट्रेंड आपका फ्रेंड है"। हालांकि, निवेश करते समय व्यक्ति को अनुशासित रहना होगा और एक गेमप्लान बनाना चाहिए।'

ट्रेडिंग में रखें ये सावधानी

झुनझुनवाला ने कहा कि ट्रेडिंग में जीत को केवल किस्मत पर छोड़ने के बजाय अपने फायदे या नुकसान को जानकर खेलना सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा, 'नुकसान उठा लीजिए, पहला नुकसान सबसे अच्छा नुकसान होता है।' यानी, पहला नुकसान हो और एग्जिट कर लेना चाहिए। घाटे के साथ इस बात का इंतजार न करें कि ट्रेड आपके पक्ष में हो जाएगा। लेकिन जब निवेश में अनिश्चितता का सामना करना पड़े तो उन्होंने कहा कि इस स्थिति में पूरा भरोसा रखें और धैर्य रखें। उन्होंने कहा, "धैर्य की परीक्षा हो सकती है लेकिन भरोसा रखने का फायदा जरूर मिलेगा।" उन्होंने कहा, एक ट्रेडर का ध्यान हमेशा कीमतों के उतार-चढ़ाव पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे कीमत बढ़े, खरीदारी करते रहें। जैसे ही कीमत गिरे, बेच दें।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Aug 13, 2023 3:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।