Election: देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए एक महीने से भी कम वक्त बचा है। इस बीच इंवेस्टर और BSE मेंबर रमेश दमानी ने इकॉनोमी पर राजनीतिक परिणामों के प्रभाव पर विचार किया। न्यूज18 राइजिंग भारत समिट के मौके पर मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में दमानी ने कहा, चाहे कोई भी जीते, भारत की विकास गति पॉजिटिव बनी हुई है। हालांकि, उन्होंने नीतिगत निरंतरता और राजनीतिक स्थिरता के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने बाजार के लिए तेजी के दृष्टिकोण को साझा किया, जिसमें वर्तमान बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सत्ता में लौटने पर विशिष्ट क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, चाहे हमारी सरकार कोई भी हो। अगर सरकार हमें 8 या 9 या 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने दे तो इससे मदद मिलेगी। लेकिन अगर हम अपने आधार से 6-7 प्रतिशत पर भी जाएं, तो यह काफी आकर्षक है। हमें उम्मीद है कि पिछले पांच साल से जो नीतियां चल रही हैं, वो अगले पांच साल तक जारी रहेंगी।
उनका कहना है कि भारत की ताकत का बड़ा हिस्सा राजनीतिक स्थिरता से आता है। लोग हमारे साथ बातचीत करने को इच्छुक हैं क्योंकि वे जानते हैं कि सरकार यहां अजेय है। बाजार को राजनीतिक स्थिरता पसंद है। हम स्पष्ट बहुमत वाली एक परिपक्व सरकार चाहते हैं, शायद राज्यसभा में भी बहुमत हो ताकि वे कानून पारित कर सकें। वह सर्वोत्तम परिणाम होगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस निर्यात और रेलवे पर बड़ा जोर देने जा रहे हैं। कुछ बेहतरीन स्टॉक हैं जो आज भी इन वैल्यूएशन पर काफी मायने रखते हैं। यदि आप अच्छी गुणवत्ता वाले कारोबार में इंवेस्टमेंट करते हैं, तो समय के साथ आप निवेश न करने की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में होंगे और मेरा मानना है कि यह गोल्ड या रियल एस्टेट या एफडी जैसे निवेश परिसंपत्ति वर्गों के लिए सच है।