Ramky Infra share: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) से 215.08 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी ने 24 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। BSE पर यह शेयर 24 दिसंबर को 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 605.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,189.93 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,008.90 रुपये और 52-वीक लो 427.80 रुपये है। पिछले 4 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1024 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।
Ramky Infra को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर ने हैदराबाद में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए यह ऑर्डर हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट HMWSSB के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) और उनसे जुड़ी इंटरसेप्शन और डायवर्जन सिस्टम के ऑपरेशन, मैनेजमेंट, और मेंटेनेंस के लिए पांच साल की अवधि के लिए है।
कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन शामिल नहीं हैं और इसे SEBI (LODR) 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत एक डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट के रूप में क्लासिफाइड किया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य ₹215.08 करोड़ (टैक्स को छोड़कर) है और यह वाटर और वेस्ट-वाटर मैनेजमेंट सेक्टर में रामकी के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए तैयार है।
Ramky Infra को NSE और BSE से मिला वॉर्निंग लेटर
इसके अलावा, NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने कल रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर को वॉर्निंग लेटर जारी किए। इन पत्रों में कंपनी को रिस्क मैनेजमेंट कमेटी की बैठकों के आयोजन से संबंधित लागू नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। कंपनी ने अपनी पिछली दो ऐसी बैठकें 10 अगस्त 2023 और 12 फरवरी 2024 को आयोजित की थीं। हालांकि, इन बैठकों के बीच का अंतर 180 दिनों की तय सीमा से अधिक हो गया, जो कि रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।