Rappid Valves India IPO Listing: वॉल्व बनाने वाली कंपनी की अच्छी शुरुआत, शेयर 40% प्रीमियम पर लिस्ट

Rappid Valves India Share Listing: रैपिड वॉल्व्स का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 123 प्रतिशत बढ़कर 36.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.64 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी पर वित्त वर्ष 2024 में 11 करोड़ रुपये की उधारी थी। रैपिड वॉल्व्स के प्रमोटर गौरव विजय दलाल हैं

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Rappid Valves India IPO को 176 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Rappid Valves India Listing: वॉल्व बनाने वाली कंपनी रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) के शेयरों की 30 सितंबर को NSE SME पर अच्छी शुरुआत हुई। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 222 रुपये से 40.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 312 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर 327.60 रुपये के हाई तक गया और बाद में 3 प्रतिशत की ​बढ़त के साथ 315 रुपये पर सेटल हुआ।

रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) का 30.41 करोड़ रुपये का IPO 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। इस बीच 13.7 लाख नए शेयर जारी हुए। इश्यू को 176 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर था।

किस तरह के वॉल्व बनाती है कंपनी


रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) कई तरह के वॉल्व्स की पेशकश करती है, जिनमें बॉल, गेट, ग्लोब, बटरफ्लाई, चेक, डबल ब्लॉक, फिल्टर और मरीन वॉल्व शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर गौरव विजय दलाल हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.64 करोड़ रुपये जुटाए।

Manba Finance IPO Listing: एक और एनबीएफसी की मार्केट में एंट्री, 25% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद और चढ़े शेयर

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO के पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए प्लांट, मशीनरी और सॉफ्टवेयर की खरीद के उद्देश्य से पूंजीगत खर्च के लिए, रजिस्टर्ड ऑफिस और मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के रिनोवेशन के लिए, उधारी के आंशिक या पूर्ण रूप से भुगतान के लिए, एक्वीजीशंस के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ पहलों के​ लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Rappid Valves (India) का FY24 में मुनाफा 800% बढ़ा

रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 123 प्रतिशत बढ़कर 36.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 16.43 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 807 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 45.56 लाख रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2024 में 11 करोड़ रुपये की उधारी थी।

अनिल अंबानी की Reliance Infra का शेयर 3% चढ़ा, कलकत्ता हाई कोर्ट के एक फैसले से बढ़ी खरीद

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।