Rappid Valves India Listing: वॉल्व बनाने वाली कंपनी रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) के शेयरों की 30 सितंबर को NSE SME पर अच्छी शुरुआत हुई। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 222 रुपये से 40.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 312 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर 327.60 रुपये के हाई तक गया और बाद में 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 315 रुपये पर सेटल हुआ।
रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) का 30.41 करोड़ रुपये का IPO 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। इस बीच 13.7 लाख नए शेयर जारी हुए। इश्यू को 176 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर था।
किस तरह के वॉल्व बनाती है कंपनी
रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) कई तरह के वॉल्व्स की पेशकश करती है, जिनमें बॉल, गेट, ग्लोब, बटरफ्लाई, चेक, डबल ब्लॉक, फिल्टर और मरीन वॉल्व शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर गौरव विजय दलाल हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.64 करोड़ रुपये जुटाए।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO के पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए प्लांट, मशीनरी और सॉफ्टवेयर की खरीद के उद्देश्य से पूंजीगत खर्च के लिए, रजिस्टर्ड ऑफिस और मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के रिनोवेशन के लिए, उधारी के आंशिक या पूर्ण रूप से भुगतान के लिए, एक्वीजीशंस के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ पहलों के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Rappid Valves (India) का FY24 में मुनाफा 800% बढ़ा
रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 123 प्रतिशत बढ़कर 36.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 16.43 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 807 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 45.56 लाख रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2024 में 11 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।