Get App

Manba Finance IPO Listing: एक और एनबीएफसी की मार्केट में एंट्री, 25% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद और चढ़े शेयर

Manba Finance IPO Listing: मान्बा फाइनेंस एक बेस लेयल की एनबीएफसी (NBFC-BL) है। यह गाड़ियों के साथ-साथ छोटे कारोबार के लिए और पर्सनल लोन मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Manba Finance IPO Listing: मान्बा फाइनेंस का ₹150.84 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 सितंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Manba Finance IPO Listing: बेस लेयर एनबीएफसी मान्बा फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 224 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 120 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 150.00 रुपये और NSE पर 145 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Manba Finance Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 157.45 रुपये (Manba Finance Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 31.21 फीसदी मुनाफे में हैं।

Manba Finance IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

मान्बा फाइनेंस का ₹150.84 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 224.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 148.55 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 511.62 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 143.95 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,25,70,000 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस बढ़ाने में होगा।


Manba Finance के बारे में

वर्ष 1998 में बनी मान्बा फाइनेंस एक बेस लेयल की एनबीएफसी (NBFC-BL) है। यह गाड़ियों के साथ-साथ छोटे कारोबार के लिए और पर्सनल लोन मुहैया कराती है। यह गाड़ियों की 85 फीसदी तक की कीमत फाइनेंस करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 9.74 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 16.58 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 31.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 34 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 191.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

WOL 3D IPO Listing: 3डी प्रिंटिंग कंपनी ने छाप दिया तगड़ा मुनाफा, चेक करें कारोबारी सेहत

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 30, 2024 10:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।