रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel Tech) ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 15 नवंबर को यह जानकारी दी। QIP इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 676.66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। CNBC TV-18 के सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना QIP के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 200 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। इससे QIP के माध्यम से 8 फीसदी इक्विटी डाइल्यूशन होगा।
फ्लोर प्राइस 5 फीसदी डिस्काउंट पर
इस इश्यू के मैनेजमेंट के लिए एक्सिस कैपिटल और IIFL कैपिटल को नियुक्त किया गया है। इससे पहले दिन में BSE पर रेटगेन ट्रैवल 711.75 रुपये पर बंद हुआ था। फ्लोर प्राइस पिछले क्लोजिंग प्राइस से 5 फीसदी डिस्काउंट पर है।
Rategain ने एक्सचेंज नोटिफिकेशन में कहा, कंपनी इश्यू के लिए गणना की गई फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी से अधिक की छूट नहीं दे सकती है। इश्यू प्राइस का निर्धारण कंपनी द्वारा इश्यू के संबंध में नियुक्त बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से किया जाएगा।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
आज 15 नवंबर को कंपनी के शेयर 0.89 फीसदी गिरकर 711.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक ने करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर 73 फीसदी चढ़ चुके हैं। इस साल स्टॉक ने 144 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 155 फीसदी का रिटर्न मिला है।