Raymond Realty Listing: रेमंड ने पिछले साल कपड़े के कारोबार को अलग करके लिस्ट कर दिया था, अब रियल्टी बिजनेस की बारी है। रेमंड ने अपने रियल्टी बिजनेस को 1 मई से अलग कर दिया है, अब इसके लिस्टिंग का इंतजार हो रहा है। मनीकंट्रोल को सूत्र से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रेमंड रियल्टी के शेयर अगली तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में लिस्ट होंगे और कंपनी का लक्ष्य तो जुलाई ही है। सूत्र के मुताबिक यह बात तो पब्लिक डोमेन में पहले से ही है कि रेमंड रियल्टी के अलग होने के 45-60 दिनों के भीतर इसे लिस्ट कर दिया जाएगा। रेमंड के शेयर अभी बिना रियल्टी बिजनेस के ही ट्रेड हो रहे हैं।
Raymond के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे Raymond Realty के कितने शेयर?
पिछले साल दिसंबर 2024 में रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा था कि पैरेंट कंपनी से अलग होने के बाद इसके शेयरों को अलग से अगस्त में लिस्ट किया जा सकता है। विलय की योजना के तहत रेमंड के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर की होल्डिंग पर रेमंड रियल्टी के एक शेयर मिलेंगे। अलग से लिस्ट होने के बाद रेमंड के पास इंजीनियरिंग और डिफेंस बिजनेस रहेगा।
बिजनेस को लेकर क्या है रेमंड रियल्टी का प्लान?
रेमंड रियल्टी की योजना हर साल ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 20% और रेवेन्यू में 15% की ग्रोथ हासिल करने की है। यह तीन मुख्य ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। ठाणे में इसके पास जो जमीन है, उसमें 1 करोड़ स्क्वेयर फीट के करीब डेवलप हो सकता है जिसमें से करीब 50 लाख स्क्वेर फीट डेवलप हो चुका है। ठाणे की जमीन के अलावा कंपनी का कारोबार बड़े पैमाने पर रीडेवलपमेंट का है। इसने बांद्रा समेत मुंबई के पश्चिमी हिस्से में रीडेवलपमेंट के लिए छह हाउसिंग सोसायटी पर साइन किए हैं।