Stock market : आज की आरबीआी पॉलिसी पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि गवर्नर शक्तिकांत दास हमें सबसे गवर्नरों में से एक रहे हैं। आज पॉलिसी बहुत ही संतुलित और बेहतर है। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत में पहले भरोसा दिया फिर आरबीआई के रुख में बदलाव की बात कही। इसके चलते बाजार में बैंक में एक बड़ी रैली आई और ये रैली आगे भी बढ़ी। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कुछ चेतावनी के संकेत भी दिए। खासतौर पर एनबीएफसी पर उन्होंने चेतावनी दी की ये ग्रोथ पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इस चेतावनी के बावजूद एनबीएफसी में जोरदार तेजी आई है।
अनुज ने कहा सबसे खास बात ये है कि एनबीएफसी को चेतावनी देते हुए उन्होंने तत्काल कोई एक्शन लेने की बात नहीं की। बल्कि उन्होनें एनबीएफसी कंपनियों से सेल्फ करेक्टिव मूव लेने की अपील की है। शायद ये बात बाजार को पसंद आई है। इसके अलावा गवर्नर ने महंगाई पर जो बात कही और नीतियों के रुख में बदलाव की जो बात कही वह बाजार को पसंद आई है। अनुज ने आगे कहा कि आरबीआई पॉलिसी के बाद बाजार में एक बड़ी रैली आई उसके बाद बाजार कुछ ठंडा हुआ। अब सेकेंड ऑफ में हो सकता है फिर से तेजी आए।
अनुज का कहना है कि अब यहां से हमें बाजार में एक बड़ी रैली के लिए तैयार रहना चाहिए। आरबीआई गवर्नर की आज की बात से लगता है कि अब वे महंगाई को लेकर चिंतामुक्त हो चुके हैं। निफ्टी और बैंक निफ्टी में यहां से 1000 अंकों की तेजी के लिए तैयार हैं। ऐसे में हमें लॉन्ग बने रहना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।