Credit Cards

Real Estate Stock: 52% मुनाफा कमाने का शानदार मौका, यहां चेक करें टारगेट प्राइस

Sunteck Realty के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 8 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने महज 24 फीसदी का मुनाफा कराया है

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 10:05 PM
Story continues below Advertisement
Sunteck Realty share: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सनटेक रियल्टी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Sunteck Realty share: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सनटेक रियल्टी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.47 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 493.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,231.30 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 698.35 रुपये और 52-वीक लो 379.90 रुपये है।

Sunteck Realty का टारगेट प्राइस

सनटेक रियल्टी के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दमदार तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 14 नवंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 745 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा शेयर प्राइस से कंपनी के शेयरों में करीब 51 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।


Sunteck Realty के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "सनटेक रियल्टी (SRIN) ने 2QFY25 में INR5.2b की प्री-सेल रिपोर्ट की, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 33% अधिक है (हमारे अनुमान से 13% कम)। उबर-लक्जरी प्रोजेक्ट्स में ट्रैक्शन बरकरार रहा, जिसमें 1.6 बिलियन रुपये की बुकिंग हुई, या कुल प्री-सेल्स का 31% हिस्सा रहा। अपर मिड-इनकम सेगमेंट में प्री-सेल्स का 41% हिस्सा था। 1HFY25 के दौरान, कंपनी ने 10.3b रुपये (सालाना आधार पर 31% की वृद्धि) की प्री-सेल्स हासिल की, जो कि उबर-लक्जरी प्रोजेक्ट्स में मजबूत ट्रैक्शन से प्रेरित थी।"

ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा, "सनटेक ने FY25 के लिए कुल प्री-सेल्स गाइडेंस (25 बिलियन रुपये) का 41% हासिल किया। कलेक्शन 25% सालाना आधार पर बढ़कर 2.7 बिलियन रुपये हो गया, और सनटेक ने 1.9 बिलियन रुपये का OCF जनरेट किया। कंपनी कर्ज-मुक्त बनी हुई है और अपनी प्रोजेक्ट पाइपलाइन को और मजबूत करने के लिए सरप्लस कैश का इस्तेमाल करने का इरादा रखती है। SRIN ने 1HFY25 के लिए 6.1 बिलियन रुपये (सालाना आधार पर 21% की वृद्धि) हासिल किया; कलेक्शन हमारे FY25 अनुमान का 37% रहा।"

Sunteck Realty के शेयरों का प्रदर्शन

सनटेक रियल्टी के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 8 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने महज 24 फीसदी का मुनाफा कराया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।