Signature Global Shares: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों ने निवेशकों को रॉकेट की स्पीड से मालामाल किया है। इसके शेयर घरेलू मार्केट में पिछले साल सितंबर में लिस्ट हुए थे और अब आईपीओ निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ चुकी है। आज की बात करें तो सालाना आधार पर सितंबर 2024 में कंपनी के घाटे से मुनाफे में आने का जश्न शेयरों ने भी मनाया और यह 5 फीसदी से भी अधिक उछल गया। ब्रोकरेज इसमें और भी तेजी की गुंजाइश बता रहे हैं। आज BSE पर यह 3.41 फीसदी की बढ़त के सात 1298.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 1318.10 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इसके 385 रुपये के शेयर 27 सितंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। पिछले साल 20 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 704.85 रुपये और 26 सितंबर 2024 को यह 1645.85 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।
Signature Global के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
सितंबर तिमाही में सिग्नेचर ग्लोबल को 4.11 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड प्रॉफिट हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 19.94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 29 करोड़ रुपये के डेफर्ड टैक्स क्रेडिट ने इसके मुनाफे को अच्छा सपोर्ट किया। इस दौरान कंपनी की ग्रॉस सेल्स 660 फीसदी बढ़कर 749.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1905 रुपये से बढ़ाकर 2007 रुपये कर दिया है। 12 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि अफोर्डेबल और मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के दम पर वित्त वर्ष 2021-24 में इसकी सेल्स बुकिंग सालाना 63 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 17 में टाइटेनियम प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग और गुरुग्राम के सोहना में Daxin Vistas प्रोजेक्ट के दम पर इसने सितंबर तिमाही में 5900 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग्स हासिल की। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-28 में 45 हजार करोड़ रुपये के कम्यूलेटिव ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के प्रोजेक्टस के मजबूत लॉन्च पाइपलाइन के दम पर इसका सेल्स बुकिंग्स सालाना 21 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है।
सितंबर छमाही के मजबूत नतीजे पर ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 की सेल्स के अनुमान को 7 फीसदी बढ़ाकर 10800 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 की सेल्स के अनुमान को 7 फीसदी बढ़ाकर 11400 करोड़ रुपये कर दिया है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।
एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसमें निवेश के लिए 2 हजार रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 53 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष 2025 में 10 हजार करोड़ रुपये के प्री-सेल्स और 6 हजार करोड़ रुपये के कलेक्शन का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कंपनी ने ग्रॉस डेट के इसी वित्त वर्ष 2025 में 1 हजार करोड़ रुपये से घटकर 500-600 करोड़ रुपये तक आने की उम्मीद जताई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।