प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत REC Ltd. देगी 1.20 लाख करोड़ तक का कर्ज, शेयर 9% तक उछला

केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौटने के बाद यह घोषणा की। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा हीए साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
REC Ltd को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत नोडल एजेंसी बनाया गया है।

24 जनवरी को महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) के शेयरों में तेजी रही। शेयर ने करीब 9 प्रतिशत तक की तेजी देखी। दरअसल पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड का दिसंबर 2023 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3308.42 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही कंपनी को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत नोडल एजेंसी बनाया गया है। आरईसी, इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल्स लगाने के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज देगी। इन दो डेवलपमेंट्स के चलते कंपनी के शेयर में तेजी दिख रही है।

शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 440.75 रुपये पर खुला। दिन के दौरान पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत की मजबूती दर्ज करता हुआ 472.95 रुपये के हाई पर पहुंच गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 467.50 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 484 रुपये है और अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 477.75 रुपये पर है। शेयर ने पिछले एक साल में 253 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखी है।

नई स्कीम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौटने के बाद घोषणा की थी कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने जा रही है। इस नई योजना के तहत देश में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। REC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि इस नई योजना के तहत 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने के लिए एक वर्ष का लक्ष्य दिया गया है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) इस योजना के लिए दिशानिर्देशों पर काम कर रहा है, जो जल्द ही जारी किए जाएंगे।


BLS E-Services IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

MNRE ने आरईसी को रूफटॉप सोलर स्कीम के लिए ओवरऑल प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन एजेंसी के रूप में नामित किया है। आरईसी के बोर्ड ने मैनेजमेंट को 8 ऐसी सीपीएसई को लगभग 15000-15000 करोड़ रुपये की क्रेडिट लाइन जारी करने के लिए अधिकृत किया है, जो रिन्यूएबल एनर्जी सर्विसेज कंपनियों के रूप में कार्य करने जा रहे हैं। देवांगन ने कहा कि REC रूफटॉप सोलर मिशन के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये तक की ऋण सुविधा देने में सक्षम होगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 24, 2024 10:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।