Dividend Stock: सरकारी कंपनी REC देगी ₹3.60 का चौथा अंतरिम डिविडेंड, शेयर 2% उछला

REC 4th Interim Dividend: शेयर में 19 मार्च को तेजी है। BSE पर कीमत 2 प्रतिशत चढ़कर 430.85 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। REC का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 14,157.19 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा।

REC Share Price: सरकारी कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3.60 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी के बोर्ड की 19 मार्च का हुई मीटिंग में यह फैसला किया गया। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। REC एक महारत्न स्टेटस वाली कंपनी है। इसमें दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

एक सप्ताह में REC शेयर 7 प्रतिशत उछला


REC के शेयर में 19 मार्च को तेजी है। BSE पर कीमत 2 प्रतिशत चढ़कर 430.85 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 428.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर साल 2025 में अब तक लगभग 15 प्रतिशत नीचे आया है। केवल एक सप्ताह में कीमत लगभग 7 प्रतिशत मजबूत हुई है।

BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 653.90 रुपये है, जो 12 जुलाई 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 357.45 रुपये है, जो 28 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया। इंटरनेशनल ब्रोकरेज CLSA ने REC के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 590 रुपये प्रति शेयर रखा है।

Steel Stocks: स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी, सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, 4% तक उछले टाटा स्टील और SAIL

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 4000 करोड़ रुपये

REC का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 14,157.19 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 4,029.09 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 15.31 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 47,214.15 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 14,019.21 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 53.11 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 19, 2025 2:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।