Groww की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स और लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के नए लिस्टेड शेयर,साथ ही हाल ही में डीमर्ज हुई टाटा मोटर्स CV के शेयर BSE लार्जकैप इंडेक्स में शामिल होने वाले हैं। एक्सचेंज ने 23 दिसंबर को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी है कि इंडेक्स में होने वाले नए बदलाव 6 जनवरी (मंगलवार) से लागू होंगे। पहले एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाने वालीबीएसई इंडेक्स सर्विसेज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।
टाटा मोटर्स CV के शेयरों को BSE Allcap, BSE LargeMidCap और BSE Industrials इंडेक्स में भी शामिल किया जाएगा। ग्रो और लेंसकार्ट के शेयर भी BSE Allcap और BSE LargeMidCap इंडेक्स में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा, ग्रो के शेयर BSE फाइनेंशियल सर्विसेज़ में भी शामिल होंगे। जबकि लेंसकार्ट के शेयर BSE कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में शामिल होंगे।
ग्रोव के शेयरों ने 12 नवंबर को स्टॉक मार्केट में अच्छी शुरुआत की थी। NSE पर यह अपने IPO प्राइस से 12 फीसद प्रीमियम 112 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था। बुधवार को दोपहर 2:05 बजे के आसपास ये स्टॉक लगभग 2 फीसदी ऊपर 164.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। फिलहाल इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,01,605 करोड़ रुपये है।
लेंसकार्ट के शेयर 10 नवंबर को स्टॉक मार्केट में 395 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट प्राइस पर लिस्ट हुए थे। 7,278 करोड़ रुपये के इस IPO को तीन दिनों की पब्लिक बिडिंग के दौरान निवेशकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह अपने ऑफर साइज़ से 28 गुना ज़्यादा सब्सक्राइब हुआ था। आज दोपहर 2:05 बजे तक यह शेयर 2 प्रतिशत से ज़्यादा गिरकर 454.85 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन अभी 78,954 करोड़ रुपये है।
इस बीच, टाटा मोटर्स के शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर 410 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं और अभी इसका मार्केट कैप 1,51,196 करोड़ रुपये है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के शेयर 12 नवंबर को NSE पर 335 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे।