Santa Stocks : समृद्धि के ये सैंटा स्टॉक्स अगले क्रिसमस तक कर सकते हैं मालामाल, इनसे न चूके नजर

Santa Stocks : इस क्रिसमस पर समृद्धि के सैंटा आपको ऐसे से शेयरों का गिफ्ट देंगे जो आगे जोरदार कमाई करा सकते हैं। ये सैंटा शेयर बताने के लिए हमारे साथ हैं SBI Securities के सनी अग्रवाल, Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी और MOFSL के सिद्धार्थ खेमका

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
MAX FINANCIAL में सिद्धार्थ खेमका की 2100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि GST छूट के बाद प्रोटेक्शन और क्रेडिट लाइफ में डिमांड बरकरार है

Santa Stocks : साल 2025 की चुनौतियों को अलविदा कहने का समय आ गया है। ये समय क्रिसमस सेलिब्रेशन का है, नए साल के जश्न का है। हालिया तेजी के साथ बाजार भी सैंटा रैली को आगे बढ़ाने के मूड है। मजबूत मैक्रो, FIIs की वापसी, नतीजों में सुधार और पॉटिजिव US ट्रेड डील से मार्केट का जोश बढ़ सकता है। लिहाजा, आज हम आपको बताएंगे कि बाजार की तेजी में किन सेक्टर्स और शेयर्स में बड़ी कमाई हो सकती है। इस क्रिसमस CNBC-आवाज़ पर समृद्धि के सैंटा आपको ऐसे से शेयरों का गिफ्ट देंगे जो आगे जोरदार कमाई करा सकते हैं। ये सैंटा शेयर बताने के लिए हमारे साथ हैं SBI Securities के सनी अग्रवाल, Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी और MOFSL के सिद्धार्थ खेमका

सनी अग्रवाल की पसंद

सनी अग्रवाल की पहली पसंद है HDFC BANK। इस स्टॉक में उनकी 1150 के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि FY27 में लोन ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। लोन ग्रोथ को रिटेल और कॉरपोरेट से बूस्ट संभव है। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी है। NIM में रिकवरी देखने को मिल रही है। बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी है।


सनी अग्रवाल की PRICOL में भी 815 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। यह ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी है। OEMs को ऑटो कंपोनेंट सप्लाई करती है। इसके बजाज ऑटो, TVS मोटर और हीरो मोटो जैसे ग्राहक है। अशोक लेलैंड, फोर्स मोटर्स और मारुति भी इसके ग्राहकों में शामिल हैं।

CCL PRODUCTS में सनी अग्रवाल की 1130 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। यह दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट लेबल कॉफी प्रोसेसिंग कंपनी में शामिल है। यह कॉफी प्रोडक्शन, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में है। वियतनाम में इसका मजबूत कारोबार है। कंपनी की कुल 77,000Tn/ प्रति साल कैपेसिटी है।

नरेंद्र सोलंकी के पसंदीदा शेयर

LLOYDS METAL में नरेंद्र सोलंकी की 1610 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड पोर्टपोलियो है। आगे अर्निंग अपग्रेड की पूरी उम्मीद है। लॉयड मेटल ग्रोथ के 4 पिलर हैं। ये हैं MDO सेगमेंट में एंट्री, टाटा स्टील के साथ पार्टनरशिप और कॉपर सेगमेंट में कंपनी का उतरना इसमें शामिल हैं।

KIMS में भी उनकी 800 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि ठाणे हॉस्पिटल में रैम्प-अप का काम तेजी से चल रहा है। ठाणे हॉस्पिटल में 300 नए बेड में 175 बेड ऑपरेशनल हैं। ठाणे हॉस्पिटल में 40–45% ऑक्यूपेंसी है। कंपनी में लंबी अवधि में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी को डबल डिजिट ग्रोथ का भरोसा है।

BHARTI AIRTEL में नरेंद्र सोलंकी की 2500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी की ARPU ग्रोथ मजबूत है। आगे इसकी मार्जिन में बढ़ोतरी संभव है। Q2 FY26 में मोबाइल ARPU बढ़कर 256 रुपए हो गया है। FY26 में 10 फीसदी टैरिफ हाइक की उम्मीद है। मजबूत बैलेंसशीट और कर्ज घटाने पर कंपनी का फोकस है।

MOFSL के सिद्धार्थ खेमका की पसंद

सिद्धार्थ खेमका की HCLTECH में 2150 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। 2QFY26 में कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए। तिमाही आधार पर 2.4% के साथ CC रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही है। 17.4% EBIT मार्जिन को नई डील्स से सपोर्ट मिला। सालाना आधार पर CC टर्म में सर्विस ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 4–5% किया गया है। AI फोर्स और AI फैक्ट्री से प्रोडक्टिविटी को सपोर्ट मिला है।

M&M में सिद्धार्थ खेमका की 4275 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। FY30 तक SUVs और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 8x ग्रोथ का लक्ष्य है। FY30 तक फार्म सेगमेंट में 3x ग्रोथ का लक्ष्य है। 2027 तक XEV 9S, NU-IQ प्लेटफॉर्म का रोलआउट होगा। XEV 9S, NU-IQ प्लेटफॉर्म से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। Last Mile Mobility में 6 गुना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य। एरोस्पेस में कंपनी की दुनिया में टॉप 10 में आने की कोशिश। अगले 10 साल में महिंद्रा हॉलिडे का भी 3 गुना रेवेन्यू, 4 गुना मुनाफा ग्रोथ का लक्ष्य है। अगले 10 साल में महिंद्रा लाइफ स्पेस की 14x सेल्स ग्रोथ का टारगेट है। अगले साल कंपनी नए सेगमेंट में उतर सकती है।

MAX FINANCIAL में भी सिद्धार्थ खेमका की 2100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि GST छूट के बाद प्रोटेक्शन और क्रेडिट लाइफ में डिमांड बरकरार है। 2QFY26 में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2QFY26 में APE/VNB में 16%/25% की YoY ग्रोथ की उम्मीद है। 2QFY26 में मार्जिन सालाना आधार पर 150bp बढ़कर 25.5% रह सकता है। सॉल्वेंसी रेश्यो सुधरकर 208% रह सकता है और AUM में 9% की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

 

Hot Stocks: निफ्टी में जल्द ही 26500 का टारगेट मुमकिन, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर रहे नजर

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।