Rekha Jhunjhunwala ने बेच दिए इस कंपनी के सभी शेयर, आपके पास है?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और क्या बेचा। अब सामने आ रहा है कि उन्होंने इजराइल-ईरान की जंग के बीच जब मार्केट ढह गया था और उनके पोर्टफोलियो का शेयर चढ़ गया तो उन्होंने इसका फायदा उठा लिया। क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 7:49 AM
Story continues below Advertisement
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने ई-गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों की भारी ब्लॉक डील की। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में नजारा टेक के सारे शेयर बेच दिए।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने ई-गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों की भारी डील की। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में नजारा टेक के सारे शेयर बेच दिए। यह बिकवाली उन्होंने उस दिन किया, जिस दिन इजराइल-ईरान की जंग के चलते पूरे एशियाई मार्केट में हाहाकार मचा हुआ था और उनके पोर्टफोलियो का यह स्टॉक ऊपर भाग रहा था। नजारा टेक के शेयर शुक्रवार को इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.47% उछलकर चार साल के रिकॉर्ड हाई ₹1340.00 पर पहुंचा था। यह 27 जून 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹805.20 से 66.42% अपसाइड था। शुक्रवार को बीएसई पर यह 6.49% की बढ़त के साथ ₹1327.85 पर बंद हुआ था।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: किस भाव पर बेचे कितने शेयर?

रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक के सभी शेयर बेच दिए हैं। एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 13 जून को बीएसई पर उन्होंने ₹1,225.19 के औसत भाव पर 13 लाख शेयर और एनएसई पर ₹1,225.63 के औसत भाव पर 14 लाख शेयर बेचे। इन दोनों बल्क डील्स में 3% से अधिक इक्विटी होल्डिंग की बिक्री से उन्हें करीब ₹334 करोड़ मिले। हालांकि ये शेयर किसने खरीदे, इसका खुलासा नहीं हुआ है।


इस महीने की शुरुआत में भी 2-8 जून के बीच रेखा झुनझुनवाला ने ₹218 करोड़ में नजारा टेक के 17.38 लाख शेयर बेचे थे। इन बिकवाली के चलते जून 2022 में 10% से अधिक होल्डिंग वाले नजारा टेक का वजन उनके पोर्टफोलियो में अब जीरो हो गया है।

नजारा टेक के बाकी दिग्गज निवेशकों की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत की इसमें अपनी कंपनियों कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वेयर्ड के जरिए 3.72% और मधुसूदन केला की 1.3% हिस्सेदारी है।

Nazara Tech को लेकर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

नजारा टेक के शेयर शुक्रवार 13 जून 2025 को अक्टूबर 2021 के बाद के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके ₹1101 के शेयरों की घरेलू मार्केट में 30 मार्च 2021 को एंट्री ही हुई थी। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 22% बढ़कर ₹87 करोड़, रेवेन्यू 43% बढ़कर ₹1,624 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹153 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्मों के रुझान की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 4 ने इसे खरीदारी, 4 ने सेल और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1473 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹705 है।

Yes Bank को लेकर अच्छी खबर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jun 14, 2025 7:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।