रिलैक्सो फुटवेयर्स (Relaxo Footwear) इस समय कई निगेटिव वजहों से खबरों में है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और बढ़ता कॉम्पिटीशन कंपनी के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। इसके कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट देखने के मिली है। कंपनी की खराब होती हालत के बीच स्टार फंड मैनेजर सौरभ मुखर्जी ने हाल ही में इस फुटवेयर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। अक्टूबर- दिसंबर 2022 की अवधि कंपनी के लिए अच्छी नहीं रही है। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट के साथ 681 करोड़ रुपए पर रही है। मॉस सेगमेंट के फुटवेयर की मांग में गिरावट के चलते कंपनी के मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी पर रहा दबाव
अक्टूबर- दिसंबर 2022 की अवधि में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और 30 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की नेट प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 9.4 फीसदी से गिरकर 4.4 फीसदी पर रही है।
3.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ स्टॉक
इस स्टॉक की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसी पर आज ये शेयर 28.55 रुपए यानी 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 776.15 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इस शेयर का हाई 793 रुपए का और दिन का लो 773.55 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1339.85 रुपए और 52 वीक लो 773.55 रुपए का है। आज इस स्टॉक का वॉल्यूम 671701 शेयरों का रहा। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 19320 करोड़ रुपए है।
पिछले 6 महीनों में 22 फीसदी टूटा शेयर
पिछले 6 महीनों में शेयर 22 फीसदी टूटा है। जबकि 1 साल में ये शेयर 40 फीसदी टूटा है। 20 जनवरी को सौरभ मुखर्जी द्वारा स्थापित पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेवाएं देने वाली मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने कहा था कि वह रिलैक्सो फुटवेयर्स से बाहर हो गई है। बता दें इसके पहले मार्सेलस इन्वेस्टमेंट ने रिलैक्सो के 'चप्पल' (फ्लिप फ्लॉप) को ' भारी मात्रा में वेल्थ क्रिएट करने वाला इंस्ट्रूमेंट बताया था।
दूसरी कंपनियों के मुकाबले टिकना हो रहा मुश्किल
मार्सेलस इन्वेस्टमेंट ने अपने न्यूजलेटर में कहा है कि एक तरफ तो कीमतों के अंतर ने छोटे खिलाड़ियों को सस्ते फुटवियर के बाजार में बढ़त बनाने का मौका दिया है। दूसरी ओर, वीकेसी जैसे ऑर्गनाइज्ड सेक्टर की कंपनियों ने कीमतों को कॉम्पिटीटिव बनाए रखते हुए रिलैक्सो के मध्य और और उच्च श्रेणी के प्रोडक्ट वाले बाजार पर कब्जा कर लिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।