Reliance AGM 2023: अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा (Isha), आकाश (Akash) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd (RIL) के बोर्ड में शामिल होंगे। कंपनी ने 28 अगस्त को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में इसकी घोषणा की। एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्तियों को निदेशक मंडल द्वारा दिन में पहले हुई बैठक में मंजूरी दे दी गई थी। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी। RIL ने कहा, "निदेशक मंडल ने इस संबंध में डाक मतपत्र नोटिस को भी मंजूरी दे दी।"
45वीं एजीएम में ईशा को बनाया गया रिटेल कारोबार का प्रमुख
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL chairman Mukesh Ambani) की बेटी ईशा को पिछले साल आयोजित 45वीं एजीएम में समूह के रिटेल कारोबार के प्रमुख के रूप में पेश किया गया था। जुलाई में, उन्हें RIL की अलग फाइनेंशियल सर्विसेस यूनिट, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी नामित किया गया था।
नीता अंबानी का गैर कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा स्वीकार
RIL ने कहा कि निदेशक मंडल ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने समूह के NGO रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) को अधिक समय देने के लिए अपने प्रभार से मुक्त होने की मांग की थी।
आकाश अंबानी पहले से Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश को पिछले साल जुलाई में जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
अनंत अंबानी समूह की इन कंपनियों के बोर्ड में हैं डायरेक्टर
अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी वर्तमान में रिलायंस न्यू एनर्जी (Reliance New Energy), रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy), रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) और जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)