RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 सितंबर को अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा आखिरकार दे दिया। कंपनी के बोर्ड की बैठक में शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। पात्र शेयरहोल्डर्स का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि बोनस शेयर 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध कैश में प्राप्त सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट और/या जनरल रिजर्व और/या रिटेंड अर्निंग्स से जारी किए जाएंगे।बोनस शेयरों को 1 नवंबर 2024 को या उससे पहले क्रेडिट कर दिया जाएगा।
कंपनी ने 29 अगस्त को सालाना आम बैठक (AGM) से पहले शेयर बाजारों को बताया था कि बोनस इश्यू पर अंतिम फैसला 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक में होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 7 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किए थे।
पहले भी 1:1 के रेशियो में ही दिए हैं बोनस शेयर
Reliance Industries ने इससे पहले 2017, 2009 और 1997 में भी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। 1983 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए गए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने इस साल अप्रैल में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी।
5 सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2987.15 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत तक लुढ़का था। कंपनी का मार्केट कैप 20.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।