Reliance Infrastructure: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 19 सितंबर को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुल 3,014.4 करोड़ के इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दे दी है। इसमें 240 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 12.56 करोड़ शेयर या कन्वर्टिबल वॉरंट जारी किए जाएंगे। प्रेफरेंशियल इश्यू, प्रमोटर ग्रुप कंपनी राइसी इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ बाकी इनवेस्टर्स मसलन फ्लोरिनट्री इनोवेशन LLP और फॉर्चून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आदि को जारी किए जाएंगे।