ITC Share Price: ITC के रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ ने दूसरी तिमाही में खुश किया। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। अनुमान के मुताबिक ही सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही। कंपनी के होटल और एग्री कारोबार का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3.1% बढ़कर 5,078.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की आय 16.8% बढ़कर 19,327.8 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से अधिक रहे। FMCG सेगमेंट से आय 5.4% बढ़ी। होटल सेगमेंट से आय 12.1% बढ़ी। एग्री सेगमेंट से आय 47% बढ़ी। पेपर सेगमेंट से आय 2% बढ़ी। कंपनी के नतीजों से ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हो गये हैं। नोमुरा ने कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है।
मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट राय दी है। इसका शेयर टारगेट 554 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में मुख्य सकारात्मकता सिगरेट कारोबार के नेट रेवन्यू से आई। होटल कारोबार में मजबूत मोमेंटम दिखा जबकि कृषि व्यवसाय में रिबाउंड नजर आया। कमजोर घरेलू उपभोग, खाद्य सामग्री और तंबाकू के पत्ते का महंगा होना मुख्य निगेटिव चीजें रही। पेपर सेगमेंट में कुल मिलाकर कमजोरी देखी गई।
कंपनी के मैनेजमेंट कमेंट्री की बात करें तो इसकी डिमांड स्थिति अभी सुस्त बनी हुई है। तंबाकू के पत्ते में महंगाई के चलते खर्च बढ़ गये है। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, प्राइसिंग में रिस्क मैनैज किया गया है।
ITC में आज रिलीफ रैली संभव
आईटीसी पर सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें आज रिलीफ रैली संभव है। ज्यादातर पैमाने पर Q2 नतीजे अच्छे रहे हैं। शानदार रेवेन्यू और वॉल्यूम परफॉर्मेंस देखने को मिला। हालांकि कंपनी के मार्जिन पर दबाव दिखा। शेयर में पोजिशनिंग काफी कमजोर है। लिहाजा आज शेयर में रिलीफ रैली संभव है। ये शेयर 50 DMA के अहम सपोर्ट पर दिख रहा है। सिगरेट और FMCG कारोबार स्थिर है। जबकि होटल अच्छा, एग्री कारोबार में चमक नजर आई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )