ITC में आज रिलीफ रैली संभव, नतीजों से उत्साहित ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर खेला बड़ा दांव

ITC पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक सिगरेट वॉल्यूम सालाना आधार पर 2.5% के मुकाबले 3% बढ़ा लेकिन मार्जिन सालाना 145 बीपीएस कम हुआ। दूसरी तिमाही में सेल परफॉर्मेंस अच्छा रहा। एफएमसीजी की ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 5.4% रही लेकिन मार्जिन सालाना आधार पर 37 बीपीएस कम हुआ

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
ITC पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट राय दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट 554 रुपये तय किया है

ITC Share Price: ITC के रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ ने दूसरी तिमाही में खुश किया। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। अनुमान के मुताबिक ही सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही। कंपनी के होटल और एग्री कारोबार का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3.1% बढ़कर 5,078.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की आय 16.8% बढ़कर 19,327.8 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से अधिक रहे। FMCG सेगमेंट से आय 5.4% बढ़ी। होटल सेगमेंट से आय 12.1% बढ़ी। एग्री सेगमेंट से आय 47% बढ़ी। पेपर सेगमेंट से आय 2% बढ़ी। कंपनी के नतीजों से ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हो गये हैं। नोमुरा ने कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON ITC

Nomura On ITC

नोमुरा ने आईटीसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका शेयर टारगेट 555 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में सेल परफॉर्मेंस अच्छा रहा लेकिन दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में मार्जिन पर दबाव देखने को मिला। सिगरेट वॉल्यूम सालाना आधार पर 2.5% के मुकाबले 3% बढ़ा लेकिन मार्जिन सालाना 145 बीपीएस कम हुआ। एफएमसीजी की ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 5.4% रही लेकिन मार्जिन सालाना आधार पर 37 बीपीएस कम हुआ। होटल कारोबार मजबूत बना हुआ है। पेपल सेल्स में सुधार देखने को मिला है।


MS On ITC

मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट राय दी है। इसका शेयर टारगेट 554 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में मुख्य सकारात्मकता सिगरेट कारोबार के नेट रेवन्यू से आई। होटल कारोबार में मजबूत मोमेंटम दिखा जबकि कृषि व्यवसाय में रिबाउंड नजर आया। कमजोर घरेलू उपभोग, खाद्य सामग्री और तंबाकू के पत्ते का महंगा होना मुख्य निगेटिव चीजें रही। पेपर सेगमेंट में कुल मिलाकर कमजोरी देखी गई।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

ITC: मैनेजमेंट कमेंट्री

कंपनी के मैनेजमेंट कमेंट्री की बात करें तो इसकी डिमांड स्थिति अभी सुस्त बनी हुई है। तंबाकू के पत्ते में महंगाई के चलते खर्च बढ़ गये है। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, प्राइसिंग में रिस्क मैनैज किया गया है।

ITC में आज रिलीफ रैली संभव

आईटीसी पर सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें आज रिलीफ रैली संभव है। ज्यादातर पैमाने पर Q2 नतीजे अच्छे रहे हैं। शानदार रेवेन्यू और वॉल्यूम परफॉर्मेंस देखने को मिला। हालांकि कंपनी के मार्जिन पर दबाव दिखा। शेयर में पोजिशनिंग काफी कमजोर है। लिहाजा आज शेयर में रिलीफ रैली संभव है। ये शेयर 50 DMA के अहम सपोर्ट पर दिख रहा है। सिगरेट और FMCG कारोबार स्थिर है। जबकि होटल अच्छा, एग्री कारोबार में चमक नजर आई है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।