Religare Enterprises share: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 10 दिसंबर को करीब 10 फीसदी की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 286.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 304.30 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बर्मन फैमिली के ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी है। बर्मन फैमिली की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 25 फीसदी से बढ़ाकर 51 फीसदी करने की है।
इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,459.65 करोड़ रुपये हो गया है। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान कंपनी के शेयर 17 फीसदी से अधिक भाग चुके हैं।
RBI की मंजूरी के साथ हैं ये शर्त
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आरबीआई की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ आई है, जिसमें मौजूदा मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को बनाए रखना और इस स्टेज पर नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति न करना शामिल है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है, "मैनेजमेंट में बदलाव/चार प्रस्तावित डायरेक्टर्स (अभय अग्रवाल, अर्जुन लांबा, रामनाथन गुरुमूर्ति और सुरेश महालिंगम) की नियुक्ति के अनुरोध को इस स्तर पर हमारी मंजूरी नहीं है। एनबीएफसी को यह सलाह दी जाती है कि वह प्रस्तावित डायरेक्टर्स के नाम बोर्ड के प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत करें, यह सुनिश्चित करने के बाद कि वे 'उपयुक्त और योग्य' हैं।"
RBI की मंजूरी की वैलिडिटी पीरियड एक वर्ष है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, "अगर अधिग्रहणकर्ता इस लेटर की तारीख से एक वर्ष की अवधि के भीतर प्रस्तावित शेयरहोल्डिंग हासिल करने में विफल रहते हैं, तो यह मंजूरी रद्द हो जाएगी। शेयरहोल्डिंग में प्रस्तावित बदलाव के एग्जीक्यूशन के बाद अगर NBFC में अधिग्रहणकर्ताओं की शेयरहोल्डिंग 26% से कम हो जाती है, तो NBFC में अधिग्रहणकर्ताओं की शेयरहोल्डिंग को 26% या उससे अधिक तक बढ़ाने के लिए RBI की पूर्व स्वीकृति की जरूरत होगी।"
सितंबर 2024 तक बर्मन फैमिली के पास अपने सहयोगियों - एम बी फिनमार्ट, पूरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से रेलिगेयर में 25.12 फीसदी हिस्सेदारी थी। बर्मन फैमिली ने इंश्योरेंस और FMCG जैसे कई सेक्टर्स में निवेश किया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।